20 Apr 2024, 11:48:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

VIP नम्बर का इतना क्रेज, 0001 नंबर की 4.43 लाख की लगी बोली, जानें वजह

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 26 2021 3:51PM | Updated Date: Jun 26 2021 3:51PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। गाड़ियों में वीआईपी नंबर की मांग इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। आज तक आपने यह तो सुना होगा कई लोगों को महंगी और इंपोर्टेड चीजों का शौक होता है लेकिन नोएडा में अब तक 0001 नंबर वाली कार के लिए बोली लगाने के लिए 7 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है जो कि इस सीरीज में 0001 नंबर के लिए सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन है । पहले यह दिन इस नंबर पर 4 लाख 33 हजार 550 रुपए की बोली लगी है।
 
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब वीआईपी नंबरों के लिए इतनी लंबी लाइन लगी हो । लोगों में गाड़ियों के वीआईपी नंबर को लेकर इतना क्रेज है कि वह इसको भी लिए लाखों रुपए देते हैं । साथ ही लंबी लाइन भी लगाते हैं । वहीं 005, 0100, 0027, 7200 और 8055 पर तीन तीन लोग बोली में हिस्सा ले रहे हैं । 0060 के लिए 2 लोग बोली लगा रहे हैं । अन्य खास नंबरों के लिए भी एक एक शख्स ने रजिस्ट्रेशन किया है ।
 
सरकार ने भी बढ़ाई कीमतें
 
लोगों में वीआईपी नंबरों का क्रेज देखते हुए सरकार ने भी कीमत बढ़ाई थी । उत्तर प्रदेश मोटरयान नियमावली 2019 के तहत दोपहिया के लिए वीआईपी नंबरों की कीमत 3 हजार से 20 हजार तक रखी गई है और चारपहिया वाहनों के लिए वीआईपी नंबरों की कीमत 15 हजार से 1 लाख तक तय है । यानी किसी को कार के लिए 001 नंबर लेना है तो न्यूनतम 1 लाख रुपए की बोली लगेगी । वहीं दुपहिया के लिए इस नंबर की न्यूनतम बोली 20000 है। इतनी महंगी नंबर प्लेट लोग इसलिए भी खरीदते हैं क्योंकि यह नंबर लोग अपने लिए शुभ या लकी मानते हैं ।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »