19 Mar 2024, 08:33:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

भारत में लॉन्च हुई Hyundai Alcazar पहली 7-सीटर एसयूवी, जानें कीमत और फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 18 2021 3:51PM | Updated Date: Jun 18 2021 8:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। हुंडई ने लंबे इंतजार के बाद अपनी 7 सीटर एसयूवी Hyundai Alcazar भारत में लॉन्च कर दी है। एसयूवी की कीमत 16.30 लाख रुपये से शुरू होकर 19.99 लाख रुपये तक जाती है। Alcazar एक 7 सीटर थ्री रो SUV है जो कीमत और साइज के मामले में Creta से ऊपर और Tuscon से कम है। Alcazar 7-सीटर सीटिंग कॉन्फिगरेशन या सेकेंडरी रो में कैप्टेन सीट्स के साथ 6-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ उपलब्ध है। 
 
ह्यूंदै ने Alcazar एसयूवी को अप्रैल के महीने में पूरी तरह से ढंके हुए फॉर्म में शोकेस किया गया था। जिसके बाद से कार प्रेमी इसकी लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण अलकाजार की आधिकारिक लॉन्चिंग को कई बार टलना पड़ा। यह भारतीय बाजार में हयूंदै की पहली तीन-पंक्ति वाली एसयूवी है। हालांकि कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में Palisade जैसे और भी अधिक आलीशान विकल्प पेश करती हैं। भारतीय बाजार में Hyundai Alcazar का सीधा मुकाबला टाटा मोटर्स की हाल ही में लॉन्च हुई Tata Safari और एमजी मोटर की MG Hector Plus से होगा। 
 
6 कलर ऑप्शंस में हुई लॉन्च
Alcazar छह कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च की गई है, जिसमें Taiga Brown, Typhoon Silver, Polar White, Titan Grey, Phantom Black and Starry Night कलर शामिल हैं। इसकी कीमत 16,30,300 रुपये से शुरू होती है।
 
6 वेरिएंट में है अवेलेबल
Alcazar में पेट्रोल और डीजल इंजन मिलाकर कुछ छह वेरिएंट दिए गए हैं, जिनमें तीन पेट्रोल और तीन ही डीजल के शामिल हैं। Prestige, Platinum और Signature 6 और 7-सीटर दोनों वर्जन में पेश की गई है। इसका Prestige बेस मॉडल है। वहीं Platinum इसका मिड-रेंज तो Signature इसका टॉप मॉडल है। दोनों इंजन ऑप्शंस 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ आते हैं। इसमें ड्राइव मोड (COMFORT, ECO, SPORT) और ट्रैक्शन कंट्रोल मोड (SNOW, SAND, MUD) दिए गए हैं।
 
भारत में अपनी बेहद सफल एसयूवी Creta (क्रेटा) पर आधारित Alcazar साइज के मामले में अपनी कंपनी की छोटी एसयूवी को मिली सफलता को दोहराना चाहती है। ह्यूंदै का कहना है कि Alcazar को भारतीय ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है और भारतीय बाजार वह जगह है जहां यह कार किसी भी अन्य बाजार से पहले लॉन्च की जा रही है। ह्यू्ंदै के अधिकारियों का कहना है कि यह नए ग्राहकों के साथ-साथ क्रेटा से अपग्रेड करने की चाहत रखने वाले खरीदारों को भी आकर्षित कर सकती है। 
 
Hyundai Alcazar के 6-सीटर वेरिएंट की दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट मिलेंगे। जबकि 7-सीटर वेरिएंट में बेंच सीट दी गई है। ह्यूंदै Alcazar के केबिन में काफी बड़ा स्पेस दिया गया है। इस एसयूवी में 2,760 mm का बेस्ट-इन-सेगमेंट व्हीलबेस मिलता है। Hyundai Alcazar के साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 4,500 mm, चौड़ाई 1,790 mm और ऊंचाई 1,675 mm है। यानी क्रेटा की तुलना में इसकी लंबाई 200 mm ज्यादा है। हालांकि चौड़ाई क्रेटा के जितनी ही है, लेकिन इसकी ऊंचाई क्रेटा के मुकाबले 40 mm ज्यादा है। 
 
तीनों पंक्तियों के साथ, एसयूवी में 180 लीटर का बूट स्पेस है और कार निर्माता का दावा है कि इस एसयूवी की तीसरी पंक्ति में घुसना भी काफी आसान होगा। इसके लिए कार की दूसरी पंक्ति की सीटों में टम्बल डाउन का फीचर दिया गया है। बड़े व्हीलबेस की वजह से मध्य और अंतिम पंक्ति में यात्रियों को पैर फैलाने के लिए ज्यादा जगह मिलेगी। मध्य-पंक्ति में कंसोल आर्मरेस्ट, स्लाइडिंग सीट्स और इसी तरह के कई फीचर्स की वजह से कंपनी अलकाजार को एक प्रीमियम उत्पाद के रूप में पेश करना चाहती है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »