28 Mar 2024, 14:51:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

नई दिल्ली। अग्रणी ऑटोमोटिव कंपनी  टाटा मोटर्स ने आज पुणे के रंजनगाँव में स्थित अपने संयंत्र से 2,00,000वीं नेक्‍­सन का उत्पादन किया। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि कोविड 19 के सुरक्षा  प्रोटोकॉल्­स और स्‍­वच्छता के नियमों का पालन करते यह उपलब्धि हासिल की गई है। नवंबर 2020 में डेढ़ लाखवीं नेक्‍­सन  आने के बाद से, अंतिम 50 हजार यूनिट का निर्माण 6 माह से कम समय में हुआ है। माँग, आपूर्ति से ज्‍­यादा रही है और महामारी के कारण उत्‍­पादन सीमित हुआ है। उसने कहा कि नेक्‍­सन भारत में सबसे ज्‍­यादा बिकने वाली 3 कॉम्‍­पैकक्‍­ट एसयूवीज में से एक है और कंपनी ने अपने ब्राण्ड के सफर में नई उपलब्धि अर्जित की है और उसकी लोकप्रियता हर महीने बढ़ रही है।
 
नेक्‍­सन  भारत में पहली कार है, जिसे अंतर्राष्­ट्रीय स्­तर पर प्रसिद्ध ऑटोमोटिव सुरक्षा प्रमाणन संगठन, ‘ग्लोबल एनसीएपी’ ने फुल 5-स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग दी है। नेक्‍­सन को उसकी श्रेणी में अग्रणी सुरक्षा, डिजाइन और ड्राइविंग के आनंद के लिये बहुत वाहवाही मिली है। कस्‍­टमर बुकिंग्स बढ़ रही हैं और मार्च 2021 में नेक्‍­सन की 8683 यूनिट की बिक्री ने एक माह की बिक्री के लिये नया रिकॉर्ड बनाया है, जिससे सी-एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की अग्रणी स्थिति और भी मजबूत हुई है।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »