23 Apr 2024, 12:52:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

कोविड-19 की दूसरी लहर से वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 1 2021 6:55PM | Updated Date: Jun 1 2021 6:56PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण इस साल अप्रैल के मुकाबले मई में वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली। विभिन्न राज्यों द्वारा लगाये गये प्रतिबंधों के कारण देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री घटकर 35,293 इकाई रह गई। इससे पहले अप्रैल में उसने 1,42,454 वाहन बेचे थे। निर्यात भी 17,237 इकाई से घटकर 11,262 इकाई रह गया। मारुति ने मई में 25,452 यात्री कार, 6,355 उपयोगी वाहन और 1,096 वैन बेचे। अप्रैल में उसकी यात्री कारों की बिक्री 98,926 इकाई, उपयोगी वाहनों की बिक्री 25,484 इकाई और वैनों की बिक्री 11,469 इकाई पर रही थी। 
 
अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री 38 प्रतिशत घटकर 24,552 इकाई रह गई। अप्रैल में उसने 39,520 वाहन बेचे थे। इसके अलावा वाणिज्यिक वाहनों का उसका निर्यात 2,209 इकाई से आठ प्रतिशत घटकर 2,030 इकाई पर आ गया। महिंद्रा एंड महिंद्रा  की घरेलू बिक्री और निर्यात का कुल आंकड़ा मई में घटकर 17,447 इकाई पर आ गया। अप्रैल में उसने 36,437 वाहन बेचे थे। ?घरेलू बाजार में उपयोगी वाहनों की बि?क्री 18,186 इकाई से घटकर 7,748 इकाई पर आ गई। वहीं, कारों तथा वैनों की बिक्री 99 इकाई से बढ़कर 256 इकाई रही। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »