25 Apr 2024, 12:06:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

दमदार इंजन और शानदार लुक के साथ लॉन्‍च हुई ट्रायम्फ की ये मोटरसाइकिल, जानें कीमत....

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 26 2021 6:47PM | Updated Date: May 26 2021 6:48PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ऑटो डेस्‍क। ब्रिटेन की प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने अपना दमदार मॉडल भारत में पेश किया है। कंपनी ने इंडियन मार्किट में अपनी ऑल-न्यू 2021 बोनविले बॉबर मोटरसाइकिल (Triumph Bonneville Bobber) को लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत एक्स-शोरूम का मूल्य 11.75 लाख रुपये तय किया गया है। कंपनी ने इस बाइक में नए अपडेट् दिये है। ट्रायम्फ ने मंगलवार को कहा कि 2021 बोनविले बॉबर में इंजन, टेक्नोलॉजी और इक्यूपमेंट्स को पहले की तुलना में और भी अच्छा कर दिया गया है। ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया के बिजनेस हेड शोएब फारूक ने बोला है कि , "ट्रायम्फ बॉबर की भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा मांग रही है। इसी वजह से हमने एक साल के अंतराल के बाद बॉबर को वापस लाने का फैसला किया है।"
 
Triumph Bonneville Bobber में मिलता है दामदार इंजन 
नई बॉबर में ट्रायम्फ का न्यू-जेनरेशन बोनविले 1,200 cc हाई-टॉर्क ब्रिटिश ट्विन-इंजन भी दिया जा रहा है। यह इंजन 106 Nm का पावर और 78 PS का टॉर्क जेनरेट करेगा। कंपनी का बोलना है कि 2021 बॉबर यूरो 5 की आवश्यकताओं को पूरा करती है। इस बाइक में पिछली पीढ़ी की तुलना में कम उत्सर्जन होने वाला है। साथ ही यह अधिक ईंधन दक्ष है, यानी नई बाइक में पुराने मॉडल की तुलना में अधिक माइलेज भी देगी।
 
Triumph Bonneville Bobber के फीचर्स 
ट्रायम्फ की इस नई बाइक में स्टाइल के लिहाज से कोई खास परिवर्तन देखने के लिए मिलने वाला है। इसमें पहले की ही तरह राउंड हेडलाइट, ट्वीन साइड एग्जॉस्ट, चौड़े टायर और फ्लोटिंग डिजाइन मिल रहा है। हालांकि नई बॉबर में कुछ चीजें नई हैं जैसे पावडर कोटेड इंजन कवर, 16 इंच का फ्रंट व्हील, नए फ्रंट फॉर्क, कैम कवर्स और नया रूप दे दिया है। इस बाइक को ट्यूबलर स्टील क्रैडल फ्रेम पर तैयार किया गया है, जिससे इस बाइक का कुल वजन 251 किग्रा है। हम बता दें कि नई बाइक अधिक दूरी तय कर पाएगी क्योंकि इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जिससे पिछले मॉडल की तुलना में यह 33 प्रतिशत अधिक ड्राइविंग रेंज दे सकती है। इस मोटरसाइकिल में दो राइडिंग मोड्स - रोड और रेन दिए जा रहा है। फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में ब्लैक पेंट के हैंडलबार और मिरर के साथ LED बुलेट इंडिकेटर्स भी दिए गए है। जिसके साथ ही इसमें फुल एलईडी हेडलाइट और डे टाइम रनिंग लाइट्स दी जा रही है।
 
Triumph Bonneville Bobber की कीमत
2021 बोनविले बॉबर बाइक को तीन कलर स्कीम के साथ लॉन्च किया जा चुका है। मैटे आयरनस्टोन कलर की मूल्य 12.05 लाख रुपये, कॉरडोवन रेड कलर की कीमत 11.88 लाख रुपये और जेट ब्लैक कलर में इस बाइक की मूल्य 11.75 लाख रुपये रखी गई है। ट्रायम्फ के अनुसार नई 2021 बोनविले बॉबर बाइक का सर्विस इंटरवल 10,000 मील यानी करीबन 16,000 किमी है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »