28 Mar 2024, 16:33:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Honda ने लॉन्‍च की दमदार और Adventure बाइक CB500X, जानें कीमत....

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 16 2021 3:13PM | Updated Date: Mar 16 2021 3:14PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली, ऑटो डेस्‍क। वाहन निर्माता कंपनी Honda इंडिया ने अपने शानदार Adventure बाइक CB500X को भारत में लॉन्‍च कर दिया है। Honda इंडिया के सीईओ Atsushi Ogata ने कहा- Honda ने अपनी सबसे प्रीमियम लाइन की बाइक CB500X Adventure का लॉन्च कर दिया है। जो उबड़-खाबड़ रास्तो, शहर की सड़को और हाईवे पर बेहतर प्रदर्शन करेगी। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की कीमत 6,87,386 (एक्स-शोरूम, गुरूग्राम) तय की गई है। इस बाइक को भारतीय बाजार में कम्पलीट नॉक डाउन (CKD) यूनिट के तौर पर लाया जा रहा है।
 
CB500X Adventure के फीचर्स - इस बाइक में Honda ने फुल एलईडी लाइटिंग दी है। जिसमें हेडलैंप और टेल लैंप्स और कॉम्पैक्ट सिग्नल इंडिकेटर और क्लियर स्क्रीन टेल लैंप शामिल है। इस बाइक में आपको 181mm का ग्राउंट क्लीयरेंस मिलेगा जो इस बाइक को उबड़-खाबड़ रास्तों पर बेहतर बनाएगा। CB500X बाइक में Honda ने ESS सिस्टम दिया है जो इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल टेक्नोलॉजी है जो अचानक ब्रेकिंग का पता लगाता है और सेल्फ मोड़ में फ्रंट और रियर साइड के खतरे के लिए अलर्ट करती है।
 
CB500X में Honda इग्निशन सिक्योरिटी सिस्टम (HISS) मिलेगा जो बाइक को चोरी होने से बचाएंगा। CB500X Adventure के स्पेसिफिकेशन- इस बाइक में आपको गियर डिस्प्ले इंडिकेटर, इंजन टेम्परेचर इंडिकेटर, एबीएस इंडिकेटर मिलेगा। जो बाइक को चलाते समय काफी मददगार साबित होंगे। वहीं इस बाइक में कंपनी ने फ्रंट में 310mm और रियर में 240mm ड्रिल्ड पेटल-स्टाइल डिस्क ब्रेक दिए है और इन्हें ड्यूल ABS चैनल से जोड़ा गया है। CB500X Adventure का इंजन - Honda ने इस बाइक में 8-valve liquid-cooled parallel twin सिलेंडर इंजन दिया है। जो 8500 rpm पर 35 kw की पावर और 6500 rpm पर 43.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »