29 Mar 2024, 19:06:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

टाटा ने लॉन्च किया नई पीढ़ी का अल्ट्रा स्लीक ट्रक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 11 2021 4:29PM | Updated Date: Mar 11 2021 4:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। देश में सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने मध्यवर्ती और हल्के ट्रक की अपनी नवीनतम श्रेणी का अनावरण किया है जिसे शहरी इलाकों में मांगों के अनुरूप तैयार किया गया है। टाटा ने नई पीढ़ी का आई एंड एलसीवी ट्रक का अनावरण किया है जो टी.6, टी.7 और टी.9 मॉडल में उपलब्ध है। यह अल्ट्रा सीक ट्रक दस से बीस फुट के डेक के साथ उपलब्ध है जिससे इसे सभी आवश्यक परिस्थियों के लिए अनुकूल रखा जा सकता है। ट्रक में 1900 मिलीमीटर चौड़ा केबिन भी दिया गया है जो ड्राइवर को आराम प्रदान करता है तथा शहरों की तंग सड़कों पर अच्छी नजर बनाये रखने में भी मदद करता है।
 
कंपनी ने बताया कि इस ट्रक को पावर ऑफ छह बिंदुओं के साथ लॉन्च किया गया है जो बेहतर वाहन प्रदर्शन, ड्राइंिवग आराम, सुविधा और कनेक्टिविटी तथा बेहतरीन सुरक्षा के साथ ट्रक की कम लागत है। अल्ट्रा सीक ट्रक की टी श्रेणी के लॉन्च पर टाटा मोटर्स की वाणिज्यिक वाहन व्यवसाय इकाई के अध्यक्ष गिरीश वाघ ने कहा, ‘‘वाणिज्यिक वाहनों के क्षेत्र में अग्रणी होने के नाते टाटा मोटर्स ने लगातार नए मानक स्थापित करते हुए अपने कई सेगमेंट में स्मार्ट, भविष्य के लिए तैयार वाहन बनाये है। अल्ट्रा स्लीक टी-सीरीजÞ रेंज के लॉन्च से शहरी माल परिवहन में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। ये ट्रक फुर्तीला और अधिक तेज हैं जिससे इसका सर्वाधिक इस्तेमाल किया जा सकता है।’’ 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »