19 Mar 2024, 19:35:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Bajaj ने लॉन्‍च की अपनी नई इलेक्टिक स्टार्ट platina 100 ES, जानिए कितना देती है माइलेज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 2 2021 5:27PM | Updated Date: Mar 2 2021 5:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने मंगलवार को नई platina इलेक्ट्रिक स्टार्ट 100 ES को देश में लांच कर दिया और इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 53,920 रुपये है। कंपनी ने यहां बयान जारी कर बताया कि नई platina कंपनी की कम्फरटेक तकनीक से लैस है और यह मोटरसाइकिल स्प्रिंग-इन-स्प्रिंग सस्पेंशन के साथ आती है जो राइडर को लंबे सफर के दौरान कम्फर्टेबल राइड का अनुभव प्रदान करता है। इसके सस्पेंशन को इस तरह तैयार किया गया है जिससे पीछे बैठे यात्री को भी आराम दायक यात्रा का अनुभव मिल सके। कंपंनी ने बताया कि नई प्लेटिना में ट्यूब लैस टायर भी लगाए गए है जिससे चालकों को रास्ते में रुकना नहीं पड़ता हैं।
 
इस बाइक में 102 सीसी, चार स्ट्रोक और एक सिलेंडर समेत एयर कूल्ड इंजन दिया गया है तथा बाइक की लुक में भी आकर्षक बदलाव किया गया है। नई प्लेटिना में स्प्रिंग-इन-स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है जो लंबी यात्राओं पर ज्यादा आरामदायक बनाने का दावा करती है। सुरक्षित और बिना किसी परेशानी के यात्रा अनुभव के लिए बाइक को ट्यूबलेस टायर के साथ पेश किया गया है। इस एंट्री लेवल बाइक से कंपनी को अपनी बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।  ऑल-न्यू प्लेटिना 100 इलेक्ट्रिक स्टार्ट बाइक में 102 cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, एसओएचसी, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है।
 
यह इंजन 7,500 rpm पर अधिकतम 7.9 PS का पावर और 5,500 rpm पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में ट्रांसमिशन विकल्प में 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक के लुक की बात करें तो बाइक नए में रियरव्यू मिरर दिए गए हैं। इससे राइडर को देखने में ज्यादा सहूलियत होगी। साथ ही इससे बाइक का लुक भी बेहतर बनाता है। नई बाइक को दो कलर ऑप्शन - कॉकटेल वाइन रेड और एबोनी ब्लैक में सिल्वर डिकल्स के साथ लॉन्च किया गया है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »