19 Apr 2024, 22:47:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

टाटा मोटर्स ने शहरी परिवहन के लिए लाँच किया अल्ट्रा टी.7 ट्रक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 23 2020 4:27PM | Updated Date: Dec 23 2020 4:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े कॉमर्शियल वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने शहरी क्षेत्रों में माल परिवहन के उद्देश्य से नया अल्ट्रा टी .7 ट्रक लाँच करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह सबसे एडवांस्ड लाइट कॉमर्शियल व्हीकल (एलसीवी) है, जिसे आॅल न्यू स्लीक अल्ट्रा केबिन के साथ खासतौर पर शहरी क्षेत्रों में ट्रांसपोर्टेशन के लिए डिजाइन किया गया है। अल्ट्रा टी.7 रेंज के ट्रक मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म के साथ आते हैं, जिसमें अलग-अलग लंबाई के डेक मिल सकते है। यह ट्रक अलग-अलग जगहों पर प्रयोग  के लिए 4 और 6 टायरों के संयोजन में आते हैं। 7 टन की जीवीडब्ल्यू श्रेणी में इस ट्रक की भार ढोने की क्षमता सबसे अधिक है अल्ट्रा टी.7 उन्नत 4 एसपीसीआर इंजन से लैस है। इसमें 100 एचपी की शक्ति मिलती है। इसमें 1200 से 2200 आरपीएम तक 300 एनएम का टॉर्क है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »