19 Mar 2024, 14:16:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Skoda Rapid 1.0 TSI भारत में हुई लॉन्च, कीमत होगी सिर्फ....

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 27 2020 10:44AM | Updated Date: May 27 2020 10:44AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। नई Skoda Rapid 1.0 TSI को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम, इंडिया) रखी है, जो कि 11.79 लाख रुपये टॉप वेरिएंट तक जाती है। नई Skoda Rapid में कंपनी ने नया 1.0 लीटर, थ्री-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल TSI इंजन दिया है जो 5250 rpm पर 108bhp की पावर और 1750-4000 rpm पर 175Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ स्टैंडर्ड आता है। वहीं, कंपनी ने इसमें 7-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है।

पावर आउटपुट की बात करें तो नई Rapid का इंजन पुराने 1.6 लीटर यूनिट के मुकाबले 5 फीसद ज्यादा आउटपुट और 14 फीसद ज्यादा टॉर्क आउटपुट देता है। सबसे खास बात तो यह 18.79 kmpl की माइलेज के साथ नई Rapid 1.0 TSI अब 23 फीसद ज्यादा माइलेज देती है! नई Skoda Rapid का डिजाइन और डाइमेंशन पुराने मॉडल जैसा ही है, लेकिन यह स्पोर्टी हो गई है।

इसके साथ ही कंपनी ने नए एलिमेंट्स के साथ 16-इंच एलॉय व्हील्स, LED हेडलैंप्स, LED डेटाइम रनिंग लैंप्स (DRLs), रियर डिफ्यूजर और ब्लैक लिप स्पॉयलर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा बटरफ्लाइ ग्रिल में भी बदलाव नहीं किए गए, रैपअराउंड हेडलैंप्स, बड़ी मेश-पैटर्न एयरडैम और हॉरिजॉन्टल फॉग लैंप्स दिया गया है। टॉप एंड ट्रिम लुक्स ज्यादा आक्रामक दिया गया है और इसमें वाइब्रैंट बॉडी कलर विकल्प और स्पोर्टी ब्लैक एलॉय व्हील्स, लिक स्पॉयलर और रियर डिफ्यूजर दिया गया है।

केबिन में छोटे अपडेट्स के साथ एक डुअल-टोन बीज ब्लैक इंटीरियर दिया गया है। वहीं, टॉप एंड विकल्प में ब्लैक कलर का विकल्प दिया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो मिररलिंक, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो से लैस है। दूसरे फीचर्स के तौर पर इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट और रियर में 12 वोल्ट पावर सॉकेट और क्रूज कंट्रोल और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स दिया गया है। इसके अलावा फ्रंट डोर पॉकेट्स में वेस्टबिन भी दिया है, जैसा कि दूसरे स्कोडा मॉडल्स में मिलता है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »