26 Apr 2024, 04:54:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

हीरो मोटोकार्प परिचालन शुरू करने की तैयारी में

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 5 2020 1:08AM | Updated Date: May 5 2020 1:08AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने फिर से परिचालन शुरू करने की तैयारी में है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा ‘‘हीरो मोटोकॉर्प के हमारे इस बड़े पारितंत्र में सभी की सेहत, सुरक्षा और संपूर्ण भलाई हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। कोविड-19 के आने के दौरान, हमने अपनी बिजनेस कॉन्टीन्युइटी में अग्रसक्रियता दिखाई जिससे हमें बेहद जरूरी देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान मदद मिली है। यह हमारी तैयारी ही थी जिसकी बदौलत हम पिछले 40 दिनों में अच्छी स्थिति बनाकर रख पाए हैं।
 
उसने कहा ‘‘हम अब एक बार फिर अपना परिचालन शुरु करने के लिए तैयार हैं और अपनी फैसिलिटीज को दोबारा शुरू करने जा रहे हैं। लोगों की सेहत पर हमारा फोकस बना रहेगा और हमारे आर्थिक इंजन को चलाये रखना उनका स्वास्थ्य एवं समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है। शानदार नियोजन एवं उत्साह के साथ, हम परिचालन को फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं। मुझे पक्का भरोसा है कि बिजनेस और अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे बहाल होकर पटरी पर आना आरंभ हो जाएंगे।’’
 
कंपनी के अध्यक्ष डॉ. पवन मुंजाल ने कहा कि मोटरसाइकिल एवं स्कूटर बनाने में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प परिचालन आरंभ करने के लिए तेजी से तैयारी कर रही है। यह परिचालन गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार शुरू किया जाएगा। कंपनी का फैसला देशव्यापी लॉकडाउन पर सरकार द्वारा दी गई राहत तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा दी गई आवश्यक मंजूरियों के मद्देनजर लिया गया है।
 
सबसे पहले, हीरो मोटोकॉर्प अपने तीनों विनिर्माण संयंत्रों झ्र गुरुग्राम एवं धरुहेरा (दोनों हरियाणा में), हरिद्वार (उत्तराखंड) और राजस्थान के नीमराणा में ग्लोबल पार्ट्स सेंटर (जीपीसी) में चरणबद्ध तरीके से कामकाज शुरू कर रहा है। यह विनिर्माण संयंत्र आज से खुल गए हैं और इन सुविधाओं में उत्पादन बुधवार से आरंभ हो जाएगा। सभी अन्य फैसिलिटीज एवं कॉर्पोरेट कार्यालयों में केवल आवश्यक स्टॉफ ही काम के लिए आएगा। ये सभी सोशल डिस्टेंसिंग तथा सभी उल्लिखित सुरक्षा उपायों को अपनाएंगे। भारत के सभी लोकेशनों में बाकी कर्मचारी अगले नोटिस तक वर्क फ्रॉम होम (डब्लूएफएच) को जारी रखेंगे।
 
कंपनी के दूसरे विनिर्माण संयंत्रों ने भी दोबारा खुलने के लिए आवश्यक मंजूरियां प्राप्त कर ली हैं और जब कंपनी के अधिकांश सप्लाई चेन पार्टनर्स को कामकाज शुरु करने की मंजूरी मिल जाएगी, उसके बाद यह परिचालन आरंभ कर देंगे। परिचालन दोबारा आरंभ करने के दौरान कर्मचारियों की सेहत एवं सुरक्षा सबसे प्रमुख होगी, इसके लिए एक औपचारिक रिस्टार्ट मैनुअल तैयार किया गया है तथा इसे ईमेल एवं वेबिनार्स के जरिये सभी कर्मचारियों के साथ साझा किया जाएगा। जब तक कि माहौल पूरी तरह से सामान्य नहीं हो जाता, इसका पालन करना अनिवार्य है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »