25 Apr 2024, 22:36:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

लॉकडाउन में लॉन्च हुईं ये शानदार बाइक्स और स्कूटर्स, कीमत 47,264 रुपये से शुरू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 2 2020 12:48PM | Updated Date: May 2 2020 12:48PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वायरस के चलते जारी लॉकडाउन के चलते ऑटो सेक्टर में उत्पादन बंद है। इस बीच ऑटो कंपनियों ने अपने वाहनों को बेचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म का रास्ता चुना है। वहीं अब लॉकडाउन को 3 मई से बढ़कर 17 मई तक कर दिया गया है। इस दौरान कुछ ऑटो कंपनियां लगातार अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च करती रहीं। हालांकि इनमें सभी लॉन्चिंग ऑनलाइन ही रही। 

Bajaj Dominar 400- Bajaj Dominar 400 को कंपनी ने बीएस6 में अपडेट कर दिया है। यह अपडेट बाइक अब महज एक हजार रुपये महंगी हो गई है। इसका 373.3 सीसी का लिक्विड कूल्ड DOHC सिंगल सिलेंडर इंजन 39.4 एचबीपी और 35 एनएम का टार्क जनरेट करता है। यह स्विपर क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.91 लाख रुपये है। इस बाइक को लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन लॉन्च किया गया है। 

Bajaj Pulsar 180F / 220F- Bajaj Pulsar 180F और 220F की कीमतों में क्रमश: 11,500 और 9,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। Pulsar 180F मॉडल 178.9 सीसी एयर-कूल्ड इंजन FI मोटर के साथ 16.8 बीएचपी की पावर और 14.52 एनएम का टार्क देता है। वहीं Pulsar 220F 220 सीसी एयर ऑयल कूल्ड इंजन 20.1 बीएचपी की पावर और 18.5 एनएम का टार्क देता है। बजाज पल्सर 180F की शुरुआती कीमत 1.07 लाख रुपये और 220F की शुरुआती कीमत 1.17 लाख रुपये है।

Bajaj Pulsar 125 Neon- बजाज पल्सर के एंट्री-लेवल मॉडल को बीएस6 इंजन में अपडेट किया है। इसके ड्रम और डिस्क वेरिएंट में 6,300 से 7,500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसका 124 सीसी का एयर कूल्ड इंजन 12 बीएचपी की पावर और 11 एनएम की टार्क जनरेट करता है। Bajaj Pulsar 125 Neon की शुरुआती कीमत 69,997 रुपये रखी गई है।

TVS Radeon- BS6 TVS Radeon बेस, ड्रम और डिस्क तीन वैरिएंट्स में आती है। इसकी कीमत में 9000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसका 109.7 सीसी का इंजन 8.08 बीएचपी की पावर और 8.7 एनएम की टार्क पैदा करता है। TVS Radeon की शुरुआती कीमत 58,992 रुपये रखी गई है।

Royal Enfield Bullet 350- Royal Enfield Bullet 350 बीएस6 मॉडल की कीमत में 3,500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसका 346 सीसी एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन फ्यूल इंजेक्शन के साथ 19.1 बीएचपी की पावर और 28 एनएम का टार्क जनरेट करता है। Royal Enfield Bullet 350 की शुरुआती कीमत 1.21 लाख रुपये है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »