24 Apr 2024, 03:01:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Bullet 350 की बड़ी कीमत, इंजन में हुए बड़े बदलाव

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 16 2020 12:41AM | Updated Date: Mar 16 2020 12:42AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

Royal Enfield का लुक काफी लोगों को अपनी तरफ खींचता है लेकिन इसकी कीमत को देखते हुए काफी लोग इसे खरीद नहीं पाते। कंपनी जल्द ही इसका बीएस6 मॉडल भी लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि नई Bullet 350 की कीमत लॉन्च से पहले सामने आ गई है। कंपनी नई बुलेट को स्टैंडर्ड और X दो वेरियंट्स में उपलब्ध कराएगी।

ऑनलाइन लीक हुई कीमत के मुताबिक इस बाइक के स्टैंडर्ड मॉडल के किक स्टार्ट वेरियंट की कीमत 1.28 लाख रुपये और इसका एक्स (X) वेरियंट किकस्टार्ट और सेल्फ-स्टार्ट सिस्टम के साथ आता है। बाइक के किकस्टार्ट वेरियंट 1.22 लाख रुपये और सेल्फ स्टार्ट वेरियंट की कीमत 1.37 लाख रुपये रखी जा सकती है। हालांकि बाइक की कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। नई बीएस6 बुलेट अपने पुराने BS4 मॉडल की तुलना में 6000 रुपये से 7000 रुपये तक महंगी है।

इस बाइक की बुकिंग भी शुरू हो गई है। नई बुलेट को बुक करने के लिए 10,000 रुपये का टोकन अमाउंट देना होगा। अगले हफ्ते से इसकी डिलीवरी भी शुरू होने की उम्मीद है। नई बुलेट नए कलर स्कीम्स के साथ आएगी। इसमें 346cc, सिंगल सिलिंडर, एयरकूल्ड यूसीई इंजन के साथ फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। हाल ही में Royal Enfield की क्लासिक 350 का भी बीएस6 मॉडल लॉन्च किया गया है। बीएस6 इंजन वाला मॉडल बीएस4 इंजन वाले मॉडल की तुलना में 11,000 रुपये महंगा है।

क्लासिक 350 का BS6 वर्जन ड्यूल चैनल एबबीएस के साथ लॉन्च किया गया था। इस बाइक को 1.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। अब लॉन्च हुए सिंगल चैनल ABS वाले मॉडल की कीमत इससे 8,000 रुपये कम है। क्लासिक 350 में 346cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 19.3PS का पावर और 28Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का कहना है कि बाइक में दिया गया नया इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम इंजन के रिफाइनमेंट, ड्राइवेबिलिटी और ठंड में स्टार्ट करने की क्षमता में सुधार करने में मदद करेगा। कंपनी का यह भी कहना है कि बाइक को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए पावर और टॉर्क डिलीवरी को ट्यून किया गया है। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »