20 Apr 2024, 12:24:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

जल्‍द पेश होगी ये 4 टायरों के साथ ये दमदार बाइक, जानें फिचर्स और कीमत..

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 3 2020 2:07AM | Updated Date: Mar 3 2020 2:08AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। आपने कभी सोचा भी नही होगा कि चार टायरों की बाइक हो सकती है किन्‍तु हम आपको बता देते है कि  Lazareth की वेबसाइट पर जाइए और वहां आपको एक भी पारंपरिक दिखने वाली आम बाइक नहीं मिलेगी। कंपनी इस बात को नहीं मानती कि बाइक में केवल दो पहिए होने चाहिए। Lazareth की LM 410 में चार पहिए दिए गए हैं और इसके साथ ही शानदार Yamaha R1 इंजन मौजूद है। चार पहिए वाली इस बाइक का लुक शानदार है और यह बिल्कुल सीधे खड़ी हो सकती है। यह बाइक देखने में अव्यवस्थित नहीं लगती और जिन बाइक में सुपर वाइड कार टायर होता है, उनसे ज्यादा बेहतर दिखती है।
 
कंपनी की वेबसाइट पर दी गईं बाइक में से केवल 10 खरीदारी के लिए उपलब्ध होंगी। लुक को देखते हुए इनमें से LM 410 के सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहने की उम्मीद है। यह बाइक बिक्री के लिए EUR 100,000 (लगभग 77.39 लाख रुपये) में उपलब्ध होगी।  यह बाइक सिमित संख्या में आएगी और फ्रांस में खरीदारी के लिए उपलब्ध होगी, जहां यह सड़क पर चलाने के लिए कानूनी रुप से वैध है लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि यह कंपनी की एकमात्र ऐसी शानदार लुक वाली बाइक है, तो ऐसा नहीं है।
 
कंपनी ने इससे ज्यादा जटिल लुक वाली LM 847 बनाई है, जिसका लुक LM 410 को कड़ी टक्कर देता है, जहां LM 410 में जहां R1 इंजन दिया गया है। वहीं इससे पहले के मॉडल में एक बड़ा 470 bhp वाला Maserati V8 कार इंजन था। इस बाइक को 2016 के जेनेवा मोटर शो में पेश किया गया था जहां इस बाइक ने धमाल मचाया था, इसकी तस्वीर को देखकर इस बात को समझा जा सकता है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »