29 Mar 2024, 19:36:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

yamaha के ये 2 शानदार मॉडल ने मचाया तहलका, नया मॉडल हुआ लॉन्‍च

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 10 2020 12:58AM | Updated Date: Feb 10 2020 12:58AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

स्‍पोर्टस बाइक बनाने वाली कंपनी yamaha अपने नए 2 मॉडलो को भारत में लॉन्‍च कर दिया है। अब इस बाइक के bs6 मॉडल में एलसीडी क्लस्टर और ड्यूल चैनल एबीएस की सुविधा देखने को मिलेगी। 17 इंच के ट्यूबलेस टायर के साथ 14 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी इस बाइक में देखने को मिलेगा। फिलहाल यामाहा FZ 25 बाइक की कीमत भारत में 1.36 लाख रुपये से शुरू होती है। तो ऐसे में bs6 इंजन के अपडेट की वजह से बाइक की कीमत में 10 हजार रुपये तक का इजाफा देखने को मिलेगा।
 
भारत में इस बाइक का मुकाबला मुख्य रूप से केटीएम ड्यूक 250 और बजाज पल्सर एनएस 200 से होता है। इसके साथ ही बाइक के बॉडी ग्राफ़िक्स में भी काफी बदलाव किए गए हैं। इस बाइक में 249 सीसी का इंजन दिया गया है जो अधिकतम 20.8 हॉर्स पावर की ताकत 20.1 न्यूटन मीटर के टार्क पर प्रदान करता है। इंजन संचालन के लिए बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं। बाइक के लुक के साथ कंपनी ने इनके फीचर्स में भी काफी बदलाव किया है।
 
भारत में यामाहा अपनी बाइक FZ 25 और इसके दूसरे वैरिएंट FZS 25 के bs6 मॉडल को पेश कर चुकी है। भारत में इस बाइक को कंपनी अप्रैल माह में लॉन्च करने वाली है। लेकिन उससे पहले कंपनी ने बाइक के लुक और इसके फीचर्स से पर्दा उठा दिया है। इस बाइक में कंपनी ने फुल एलईडी लाइट का इस्तेमाल किया है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »