20 Apr 2024, 02:09:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

TVS ने अपनी शानदार और दमदार बाइक को किया लॉन्‍च, मिलेगी अब 312.2cc इंजन के साथ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 1 2020 1:09AM | Updated Date: Feb 1 2020 1:09AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

आप तेज रफ्तार के शौकीन हैं तो आपके लिए TVS Motors एक शानदार और दमदार बाइक लेकर आयी है। बाइक निर्माता कंपनी TVS ने अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकल TVS Apache RR 310 का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। TVS Apache RR 310 BS6 की कीमत 2.40 लाख रुपये है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले इस बाइक की कीमत 12 हजार रुपये बढ़ी है। टीवीएस ने बाइक को बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए हैं और कई नए फीचर भी शामिल किए हैं।
 
अपडेटेड बाइक में बीएस6 कम्प्लायंट, 312.2cc का इंजन है, जो 9,700rpm पर 34hp का पावर और 7,700rpm पर 27.3Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन स्पिलर क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। अपाचे आरआर 310 की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है। 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इस बाइक को 2.9 सेकंड का समय लगेगा। बीएस6 अपाचे आरआर 310 एक नए ड्यूल-टोन कलर में आई है, जो रेड एक्सेंट्स के साथ ब्लैक और ग्रे कलर में है।
 
बाइक के डायमेंशन्स, ड्यूल प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैम्प, एलईडी टेललैम्प और सीट्स पहले जैसे ही हैं। बीएस6 इंजन के अलावा बाइक में सबसे बड़ा अपडेट इसके इंस्ट्रूमेंट कंसोल में हुआ है। बाइक में ब्लूटूथ के साथ नया 5-इंच कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। इस स्क्रीन में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन देख सकते हैं। टीवीएस ने बीएस6 अपाचे आरआर 310 में चार राइडिंग मोड (रेन, अर्बन, स्पोर्ट और ट्रैक) के साथ राइड-बाय-वायर टेक्नॉलजी दी है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »