29 Mar 2024, 13:08:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

यूपी की सड़कों पर ‘आल्ट्रोज’ फर्राटा भरने को तैयार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 28 2020 2:17AM | Updated Date: Jan 28 2020 2:17AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। आटोमोबाइल क्षेत्र में देश की अग्रणी टाटा मोटर्स ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फाइव स्टार रेटिंग वाली ऑल्ट्रोज की लाचिंग के साथ प्रीमियम हैच श्रेणी में कदम रखा। कंपनी का दावा है कि आकर्षक डिजाइन के अलावा कई खूबियों और ग्लोबल एनसीएपी 5-स्टार रेटिंग वाली ऑल्ट्रोज सुरक्षा, डिजाइन, ड्राइविंग डायनैमिक्स, टेक्नोलॉजी से ग्राहकों को लुभाने में सफल होगी। यह छह अलग-अलग फैक्ट्री -फिटेड कस्टिमाइज होने वाले ऑप्शंस में आयेगी। पेट्रोल वर्जन के लिए इसकी शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपये और डीजल वर्जन के लिए 6.99 लाख रुपये रखी गयी है। टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट-ग्लोबल डिजाइन प्रताप बोस ने कहा, ऑल्ट्रोज भारत की दूसरी कार है जिसे 5-स्टार ग्लोबल एनसीएपी की रेटिंग मिली है।
 
यह बेहतरीन उत्पाद है और सुरक्षा, डिजाइन, तकनीक, ड्राइविंग डायनैमिक्स और कस्टमर डिलाइट में गोल्ड स्टैंडर्ड का असली प्रतिनिधि है। हमें भरोसा है कि यह प्रोडक्ट हमारे ग्राहकों को न सिर्फ बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव देगा बल्कि नए मानक भी स्थापित करेगा क्योंकि हम प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में कदम रखने के लिए तैयार हैं। उन्होने बताया कि ऑल्ट्रोज की पेशकश श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सेफ्टी फीचर्स के साथ की गई है, जैसे कि ऐडवांस्ड  अल्फा  आर्किटेक्चर, एबीएस और सीएससी स्टैंडर्ड तौर पर एवं ड्युअल एयरबैग्स दिए गए हैं। ऊर्जा का अवशोषण करने वाले अल्फा आर्किटेक्चर के साथ यह व्यापक सुरक्षा तंत्र सुनिश्चित करता है।
 
बोस ने कहा कि इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन फिलॉसोफी पर आधारित, अल्ट्रोज की फ्यूचरिस्टिक डिजाइन में आधुनिक, इंटेलीजेंट और पसंद के अनुरूप तैयार किये गये इंटीरियर्स शामिल हैं। इसके 90 डिग्री तक खुलने वाले दरवाजे यह सुनिश्चित करते हैं कि यात्रियों को गाड़ी के अंदर जाने और बाहर निकलने के लिये पर्याप्त स्पेस मिले। लेजर कट एलॉय व्हील्स और इंटीरियर्स पर प्रीमियम ब्लैक पियानो फिनिश इसे सड़क पर बेमिसाल आकर्षण देती है और ग्राहक को स्टाइल से आने में मदद करती है। उन्होने कहा कि फ्लैट रियर फ्लोर, रियर एसी वेंट्स, केबिन स्पेंस और 24 यूटिलिटी स्पेस यह सुनिश्चित करते हैं कि ड्राइविंग एक्सपीरिएंस सुविधाजनक और आरामदायक हो। एक वियरेबल की फॉब के साथ स्पैशियस इंटीरियर्स ग्राहक को शानदार अहसास कराता है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »