19 Apr 2024, 22:44:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

एक बार चार्ज करने पर 340km दौड़ेगी ये MG ZS EV की कार जल्‍द हो रही है लॉन्च

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 17 2020 1:05AM | Updated Date: Jan 17 2020 2:01AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में  27 जनवरी 2020 MG मोटर लॉन्‍च कर रहा है अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV को। MG मोटर ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV की बुकिंग शुरू कर दी है इसे आधिकारिक बेवसाइट और डीलरशिप से 50,000 रुपये से बुक किया जा रहा है। भारतीय बाजार में MG Motor की यह Hector के बाद दूसरी कार है और MG की पहली इलेक्ट्रिक कार है। पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में MG ZS EV में इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो कि 141 Bhp की पावर और 353 Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 44.5 kWh बैटरी से पावर मिलती है। रेंज की बात की जाए तो MG ZS EV सिंगल चार्जिंग में 340 Km की दूरी तय कर सकती है। 
 
वहीं स्पीड की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक कार महज 8 सेकेंड में 0 से 100 km प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इंजन और पावर के मामले में MG Hector तीन इंजन के ऑप्शन में आती है। इस एसयूवी में पहला 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंटरकूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 5 हजार Rpm पर 143 Ps की पावर और 1600-3600 Rpm पर 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसमें दूसरा 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंटरकूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 5 हजार Rpm पर 143 Ps की पावर और 1600-3600 Rpm पर 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं तीसरा 2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है जो कि 3750 Rpm पर 170 Ps की पावर और 1750-2500 Rpm पर 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत के मामले में MG Hector की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12,48,000 रुपये है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »