20 Apr 2024, 08:11:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

बेस्ट माइलेज वाली टॉप बाइक, 1 लीटर में 104 किमी तक चलेगी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 14 2020 10:48AM | Updated Date: Jan 14 2020 10:49AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारत में कम कीमत में ज्यादा माइलेज वाली मोटरसाइकिल कौन खरीदना नहीं चाहेगा। ज्यादातर लोग मोटरसाइकिल खरीदने से पहले जिन चीजों की तरफ सबसे पहले ध्यान देते हैं उनमें कीमत और माइलेज ही शामिल हैं। बाजार में ऐसी कई दमदार मोटरसाइकिल उपलब्ध हैं जो आपको 1 लीटर में 100 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज देंगी। यानी आप 1 लीटर पेट्रोल में 100 किमी से अधिक सफर कर सकते हैं। माइलेज अधिक होने का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ता है। आपकी मोटरसाइकिल की जितनी ज्यादा माइलेज होगी उतनी ज्यादा आपकी बचत होगी, क्योंकि आपको कम पेट्रोल भरवाना होगा। तो अगर आप भी दमदार माइलेज वाली मोटरसाइकिल की तलाश में हैं तो हम आपको ऐसी टॉप 10 मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आपको 80 से 104 किलोमीटर का माइलेज मिलेगा। 

ये भी हैं शानदार ऑप्शंस- इसके अलावा महिंद्रा सेंचुरो में आपको 85 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलेगा। 106.7 सीसी वाली इस मोटरसाइकिल की कीमत 48,935 रुपये। हीरो की मशहूर पैशन प्रो में आपको 84 किलोमीटर का माइलेज मिलेगा। 97.2 सीसी वाली पैशन प्रो 53,425 रुपये में मिलेगी। वहीं बेहद किफायती 37,625 रुपये कीमत वाली हीरो एचएफ डॉन 82 किलोमीटर का दमदार माइलेज देगी। हीरो स्प्लेंडर प्रो देती है 90 किमी का माइलेज। 97.2 सीसी वाली यह मोटरसाइकिल मिलेगी 49,598 रुपये में।

40000 रुपये से कम में और भी ऑप्शन- हीरो की एक और मोटरसाइकिल आपको 40000 रुपये में मिल जायेगी, जो 82 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देती है। इस बाइक की क्षमता 97.2 सीसी की है। वहीं अगर आप थोड़े पैसे ज्यादा खर्च सकते हैं तो 53,213 रुपये की शुरुआती कीमत में आपको 82 किलोमीटर प्रति लीटर इंजन की ही 115.45 बजाज डिस्कवर मिलेगी। बजाज डिस्कवर शुरुआत से ही भारत में काफी लोकप्रिय मोटरसाइकिल रही है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »