18 Apr 2024, 23:29:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

बहुत जल्दी लॉन्च की जा सकती है ऑडी ए8एल, ये होंगे फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 28 2019 9:03AM | Updated Date: Dec 28 2019 9:14AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुबंई। ऑडी इंडिया फरवरी 2020 में ए8एल लॉन्च करेगी। कंपनी क्यू8 फ्लैगशिप एसयूवी को भी 15 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। ऑडी की फ्लैगशिप सिडान नई ए8एल एलडब्ल्यूबी फॉर्म में अराइव होगी और मर्सिडीज बेंज एस क्लास, जगुआर एक्सजे एल और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज से टक्कर लेगी। इस मॉडल के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।

माना जा रहा है कि इस कार को औरंगाबाद स्थित कंपनी के फेसिलिटी सेंटर पर ही एसेम्बल किया जाएगा। नई ऑडी ए8एल में 3.0 लीटर वी6 पेट्रोल इंजन और 3.0 लीटर वी6 डीजल मोटर पावरट्रेन ऑप्शंस हैं। पेट्रोल इंजन लॉन्चिंग से ही अवलेबल रहेगा, जबकि डीजल मिल को बाद में लॉन्च किया जा सकता है।

फॉक्सवैगन ग्रुप के एमएलबी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड नई ऑडी ए8एल की लेंथ 5302 एमएम, विड्थ 1945 एमएम, हाईट 1488 एमएम और व्हीलबेस 3128 एमएम है। ए8एल के फीचर्स में एलईडी मैट्रिक्स हैडलैम्प्स, ऑडी का वर्चुअल कॉकपिट, 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल और वेरियस मैसेज फंक्शंस इनक्लूड हैं। लेवल 3 ऑटोनोमस टेक्नोलोजी ऑफर की जा सकती है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »