29 Mar 2024, 11:49:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Astrology

आखिर किस वजह से इंसान पिछले जन्म की बातों को भूल जाता है जाने यह...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 3 2020 12:12AM | Updated Date: Aug 3 2020 12:13AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

एक व्यक्ति विभिन्न योनियों को पार करके मनुष्य योनि में जन्म लेता है, धार्मिक शास्त्रों में मनुष्य योनि ऐसी योनि है जिसे सर्वश्रेष्ठ माना गया है कहते हैं कि मनुष्य रूप में जन्म लेकर ही इंसान खुद को जन्म-मरण के चक्र से मुक्त कर सकता है खुद को ईश्वर को समर्पित करके वह मोक्ष की प्राप्ति कर सकता है, लेकिन मोह-माया में फंसा मनुष्य अपने इस योनि में आने के मकसद को भूल जाता है।

लेकिन यह बातें ना तो हमारे सवाल का जवाब हैं और ना ही हमारा असली मुद्दा सवाल तो यह है कि क्या आप अपने पिछले जन्म की किसी भी बात से वाकिफ़ हैं क्या आपको कुछ भी याद है आपने किस योनि में जन्म लिया था, जीवन भर क्या किया या ऐसा कुछ भी याद है जो आपके पिछले जन्म से जुड़ा हो।

क्योंकि विज्ञान का भी यही मानना है कि पिछले जन्म की बातों को याद रख पाना नामुमकिन-सा है वैज्ञानिकों की मानें तो कैमिकल ऑसीटॉसिन नामक एक चीज़ जो गर्भधारण या फिर एक गर्भवति महिला से जुड़ी होती है, यह वस्तु गर्भधारण के समय ही मां के गर्भ में निकल जाती है।

यदि यह तत्व शिशु के साथ ही मां के गर्भ से बाहर आए तो वह अपने पिछले जन्म की सभी बातों को साफ-साफ याद रख सकता है इसके बाद पिछले जन्म की यादों को भूल जाने की तीसरा कारण प्राकृति से जुड़ा है, जिसके अनुसार यह के मानसिक बात है कि हम पिछले जन्म की बातों को भूल जाते हैं क्योंकि मनुष्य का दिमाग बुरी बातों को भूलने के लिए बना है।

इसलिए बेहतर है कि प्राकृति उससे उसके पिछले जन्म की यादों को छीन लेती है लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने पिछले जन्म की बातें याद रहती हैं वे कहां रहते थे उनका क्या नाम था उनके माता-पिता कौन थे उन्हें यह याद आ जाता है शोधकर्ताओं के अनुसार यह सारा खेल ‘कर्मों’ का है उस विशेष आत्मा के कर्म उसे उसके पिछले जन्म की ओर खींचकर ले जाते हैं उनके उन जन्म में कुछ तो ऐसा हुआ होता है जो उन्हें अगले जन्म तक भी उन बातों को भूलने नहीं देता और यह वाक्या लाखों-करोड़ों में से एक-दो लोगों के साथ ही होता है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »