29 Mar 2024, 15:16:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Astrology

घर में नहीं रुक रहा पैसा और व्यापार में आ रही हैं समस्याएं, तो करे ये उपाय...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 29 2020 11:06AM | Updated Date: May 29 2020 11:07AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ज्‍योतिष को वेदों जितना ही प्राचीन माना जाता है। जिसमें मनुष्य के भाग्य का अध्ययन ग्रहों एवं नक्षत्रों की चाल और प्रभाव से किया जाता है। पुराने समय में ग्रह, नक्षत्र और खगोलीय पिण्‍डों का अध्‍ययन करने के विषय को ही ज्‍योतिष कहते थे। ज्योतिष शास्त्र को हिन्दू धर्म के अनुसार वेद का एक अंग बताया गया है।
 
जहां एक ओर आज कई लोग ज्योतिष को नकारते हुए दिखते हैं, वहीं ज्योतिष के जानकारों के अनुसार सही गणना के आधार पर किसी भी व्यक्ति के भूतकाल ही नहीं भविष्य के बारे में काफी कुछ बताया जा सकता है।
ज्योतिष के जानकार सुनील शर्मा के अनुसार ज्योतिष केवल भविष्य में आने वाली समस्याओं का आंकलन भर नहीं है, इससे तो आपको उससे बचाव के तरीके यानि आने वाली समस्या से कैसे अपना बचाव करें के भी संबंध में बताया जा सकता है।
 
लेकिन इसमें आवश्यकता केवल सही गणना की होती है। पंडित शर्मा के अनुसार ज्योतिषीय उपायों के संबंध में मान्यता है कि इससे हमें जिंदगी में हो रही कई सारी परेशानियों का समाधान मिलता है...
 
घर में नहीं टिकता धन, तो करें ये उपाय-
 
कई बार घर की छोटी-छोटी चीजों का असर हमारी ख़ुशियों पर पड़ता है। जैसे मेहनत से कमाया धन घर में टिक नहीं पाता है और पानी की तरह बह जाता है। इसकी एक वजह यह भी है कि घर में कोई नल या टंकी लीक करती रहती है, जिससे पानी टप-टप टपकता रहता है।
यही नहीं कई बार चूल्हे या गैस पर रखा दूध और चाय उबलते समय बाहर निकल जाता है तो कहते हैं धन का खर्च आय से ज्यादा होने की संभावना होती है। आपको धन का लाभ नहीं मिलता है और घर में आर्थिक समस्या बनी रहती है।
 
कोर्ट-कचहरी से मिलेगा छुटकारा-
 
कोर्ट-कचहरी में अगर आपका कोई मुकदमा चल रहा है और आपको लग रहा है कि केस आपके हाथ से निकल जाएगा तो जीत दर्ज करने के लिए आपको नीचे दिए गए उपाय को करना चाहिए।
थोडे़ से चावल लेकर कोर्ट या कचहरी में जाएं और उन चावलों को कचहरी में कहीं पर फेंक दें। जिस कमरे में आपका मुकदमा चल रहा हो, उसे बाहर फेंकें तो ज्यादा अच्छा है। याद रहे आपको चावल ले जाते या कोर्ट में फेंकते समय कोई देखे नहीं हो, वरना लाभ नहीं होगा। यह उपाय आपको बिना किसी को पता लगे करना होगा।
 
नौकरी जाने का है खतरा,तो ये करें उपाय-
 
वहीं दूसरी और अभी देश और दुनिया में कोरोना महामारी के चलते जहां अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो रही है, वहीं इसके चलते लोगों की नौकरी पर भी बन आई है, ऐसे में हर कोई अपनी नौकरी बचाने के उपाय जानना चाहता है...
पं. शर्मा के अनुसार ज्योतिष शास्त्र में दिए गए उपायों के अनुसार, अगर आपको नौकरी जाने का खतरा हो या ट्रांसफर जैसी समस्या हो तो पांच ग्राम डली वाला सूरमा किसी वीरान जगह पर गाड़ दें। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि, जिस औजार से आपने जमीन खोदी है उस औजार को वहीं फेंक दें। उसे घर लेकर नहीं आएं। ध्यान रखें सूरमा डली वाला हो और एक ही डली में पांच ग्राम सूरमा हो, एक से ज्यादा डली नहीं होनी चाहिए।
 
कार्यक्षेत्र में आ रही परेशानियों का करें समाधान-
 
यदि कार्यक्षेत्र में आपको परेशानियां आ रहीं हैं या आपके विरोधी आपके खिलाफ साजिशें कर रहे हैं और आप कार्यक्षेत्र की स्थितियों से परेशान हैं तो अपने वजन का कोयला नदी में प्रवाहित करें। ऐसा करने से कार्यक्षेत्र में परिस्थितियां आपके अनुकूल हो जाएंगी। आपको कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेंगी और आपके मन से नकारात्मक विचार हट जाएंगे।
 
मानसिक परेशानियों का ऐसे मिलेगा हल-
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई परेशान रहता है, हर कोई मानसिक शांति के लिए कई तरह के उपायों को करता है। कोई पूजा-पाठ करता है तो कोई योगा करके मानसिक शांति प्राप्त करता है। आपनी मानसिक परेशानियों को खत्म करने के लिए...
- रोज हनुमान जी की पूजा करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
- प्रत्येक शनिवार को शनि देव को तेल अर्पित करें।
- अपनी पहनी हुई एक जोड़ी चप्पल किसी गरीब को एक बार दान करें। इससे मानसिक परेशानियां खत्म‍ होंगी।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »