19 Mar 2024, 10:33:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Astrology

साईं के चमत्कार, महामारी से बचाने के लिए साईं ने शिरडी में खिंची थी ये लकीर...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 30 2020 10:49AM | Updated Date: May 30 2020 10:50AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

साईं के शरण में आने वाला भक्त कभी खाली हाथ नहीं जाता। एक बार शिरडी में महामारी फैल गई थी और लोग बीमारी से मरने लगे। तब साईं के पास पहुंचे भक्तों को साईं ने कुछ ऐसे ही बचाया था जैसे कि आज कोरोना वायरस से बचने के लिए कहा जा रहा है। लॉकडाउन की तरह साईं ने भी शिरडी के लोगों को भी घर में बंद रहने को कहा था और एक लकीर खींच दी थी ताकि बीमारी फैलने न पाएं। उस समय लोगों ने साईं की बात मानी और शिरडी महामारी से बच गई थी।
 
बात उस समय की है जब शिरडी में एक बार हैजा महामारी दूसरे गांव से आने लगी थी। कई गांवों में लोग हैजा जैसी महामारी से दूसरे गावं में लाखों लोग मर चुके थे और जब शिरडी में भी हैजा आने का डर लोगों को सताने लगा तो लोग साईं के पास गए। तब साईं ने भी लोगों को घरों में रहने को कहा था साथ ही गांव की सीमा पर एक लकीर खींच दी थी। बात करीब सौ साल पुरानी है। हैजा जैसी खतरनाक बीमारी से साईं ने शिरडी को एक अद्भुत तरीके से बचाया था।
 
साईं के पास लोग पहुंचे और समस्या को बताया तो साईं ने चक्की में गेहूं पीसना शुरू कर दिया। ये देख कर लोग अचरज में पड़ गए। वहां पहुंची महिलाओं ने साईं से खुद गेहूं पीसने का काम ले लिया और उन्हें लगा ये आटा साईं प्रसाद स्वरूप बना रहे है। आटा पीसने के बाद साईं ने कहा कि ये आटा शिरडी की सीमा के चारो ओर लकीर के समान डाल दें। लकीर बनाने के बाद सारे लोग यहां आएं। जब लकीर बना कर लोग लौटे तो साईं ने कहा कि अब इस सीमा के पार से न कोई बाहर से आए और न कोई अंदर से जाए।
 
साथ ही घर के अंदर कुछ दिन सभी लोग रहें। साईं की बात मान लोगों ने ऐसा ही किया और महामारी शिरडी में नहीं आने पाई। महामारी से बचने के लिए ये प्राचीन लेकिन बेहद कारगर तरीका आज भी नियम से पालन करने से कोरोना वायरस जैसी बीमारी को आसानी से हराया जा सकेगा। तो साईं के इस प्रसाद रूपी नियम का पालन करें।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »