29 Mar 2024, 14:40:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

चमत्कार - मां ने कर दी थी बेटे के अंगदान की तैयारी और अचानक आ गया होश

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 10 2018 10:54AM | Updated Date: May 10 2018 10:54AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वॉशिंगटन। कई बार हमारे जीवन में ऐसे चमत्कार हो जाते हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन-सा लगता है। ऐसा ही एक चमत्कार अमेरिका में हुआ, जहां ब्रेनडेड बेटे के अंगदान के लिए मां दस्तखत कर चुकी थी और लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटने से एक दिन पहले बच्चे ने अपनी आंखें खोल लीं।
 
अमेरिका में दो महीने पहले एक हादसे में 13 साल का लड़का ट्रेंडन मैककिनले जख्मी हो गया। इस हादसे में उसके सिर के ऊपर से ट्रक का पहिया गुजर गया था। इससे उसके सिर में गहरी चोट आई और कोमा में चला गया। दो महीने से वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर था। उसे डॉक्टर्स ने ब्रेनडेड घोषित कर दिया। जब उसकी मां जेनिफर को बेटे के ठीक होने की कोई उम्मीद नहीं बची तो उसने बेटे के अंगदान का फैसला किया, ताकि दूसरे बच्चों को जीवन मिल सके। इसके बाद मां ने आॅर्गन डोनेशन फॉर्म पर दस्तखत कर दिए।
 
डॉक्टरों ने ऐसे पांच बच्चों को तलाश कर लिया, जिन्हें ट्रेंडन के अंग लगाए जाना थे। डॉक्टरों ने उसका लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटाने की तैयारी कर ली थी, लेकिन इससे एक दिन पहले ही अचानक ट्रेंडन को होश आ गया और वह अपनी मां से बात करने लगा। यह देखकर डॉक्टर हैरान हो गए। वे इसे मेडिकल का चमत्कार बता रहे हैं। होश आने पर ट्रेंडन ने बताया टक्कर के बाद मैं पत्थर से टकराकर गिर गया। इसके बाद मेरे ऊपर से ट्रक गुजर गया। इसके अलावा मुझे कुछ याद नहीं।
 
जेनिफर ने बेटे के चमत्मकारिक रूप से होश में आने की कहानी बयां की। जेनिफर के मुताबिक 22 मार्च को मेरी उम्मीद उस वक्त टूट गई, जब मैंने बेटे को बिना हरकत के पड़े हुए 15 मिनट तक देखा। तब मैंने बेटे के अंगदान के लिए फॉर्म भर दिया। अगले दिन ट्रेंडन का लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटना था, उससे पहले मौत की पुष्टि करने के लिए उसका फाइनल ब्रेन टेस्ट भी होना था। इस वक्त चमत्कार हुआ। ट्रेंडन ने आंख खोलीं। इस हरकत के बाद डॉक्टर्स ने उसकी तीसरी सर्जरी की। उस सर्जरी के बाद ट्रेंडन पूरी तरह सक्रिय हो गया। अब वह चल सकता है, बात करता है, किताब पढ़ता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »