20 Apr 2024, 15:39:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

ट्रक के आकार का कद्दू उगा बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 16 2017 2:07PM | Updated Date: Oct 16 2017 2:07PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। लंदन के दो किसान भाईयों स्टुअर्ट और इयान पैटन ने इंग्लैंड का सबसे भारी कद्दू उगाकर एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर लिया है। दोनों जुड़वा भाई यूके के हेम्पसायर के रहने वाले हैं। इआन और स्टुअर्ट ने अपने खेत में लगभग 1029 किलो का कद्दू उगाया है। इससे पहले भी सबसे भारी कद्दू उगाने का रिकॉर्ड भी इन्हीं दो भाइयों के ही नाम था। दोनों ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है। दोनों भाइयों का कहना है कि वो कद्दू को तेजी से उगाने के लिए रोज 100 गैलन तक पानी की खपत कर सकते हैं। एक दिन में ये कद्दू 27-28 किलो तक बढ़ सकते हैं। 
 
10 साल पहले शुरू किया उगाना
इयान का कहना है कि हम दुनिया में सबसे बड़ा कद्दू उगाने वाले किसान बनना चाहते हैं। बस एकमात्र लक्ष्य है कि वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़कर चैंपियन बनना है। इस बार हम ऐसा करने में कामयाब नहीं रहे, लेकिन हमने ब्रिटिश रिकॉर्ड तोड़ा है, जो कि हमारा ही रिकॉर्ड है और यह भी बड़ी बात है। भाइयों का कहना है कि उन्होंने 10 साल पहले कद्दू उगाना शुरू किया था। हमने छुट्टियों पर जाने से पहले कद्दू लगाया था और जब हम लौटे तो वो बेहद ही बड़ा हो गया था। 'इनको बढ़ते देखना बेहद ही रोमांचक ऐहसास देता है। ये एक गजब का दृश्य होता है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »