19 Apr 2024, 11:08:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

मोबाइल पर गंदी फिल्म देखने वालों हो जाएं सावधान, जिंदगी हो...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 22 2019 11:08AM | Updated Date: Oct 22 2019 11:11AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अगर आप गंदी फि़ल्म देखने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइये... दरअसल हकीकत यह है कि पिछले कुछ सालों में फिल्मों में एडल्ट कंटेंट में कमी दर्ज की गई है। हालांकि छोटे पर्दे पर धड़ल्ले से एडल्ट कंटेंट प्रसारित किया जा रहा है। टीवी प्रोग्राम के अश्लील कंटेंट को लेकर सरकार की ओर से कई बार की चेतावनी के बाद कार्रवाई की गई है। दरअसल जिस वक्त आप अपने मोबाइल या कम्प्यूटर पर अश्लील और गंदी फिल्में देख रहे होते  हैं उस वक् देखते हैं उस समय हैकर्स आपका वीडियो बना लेता और फिर गंदी फिल्म देखने वाले को ब्लैकमेल करता है।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने एक ऐसे ‘स्पैमबोट’ को खोज निकाला है जो आपके निजी पलों को कैद कर लेता है और आपको इसकी भनक तक नहीं लगती।
 
स्पैमबोट एक ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्राम है जिसके जरिए मेल रिसीव करने वाले के कंप्यूटर के बारे में जानकारी एकत्र की जाती है। इससे पहले फ्रांस में भी एक ऐसे ही स्पैमबोट की खोज गई थी जिसका नाम Varenyky था। इसके जरिए कई लोगों की ईमेल आईडी हैक कर ली गई थी। बहरहाल Varenyky का नया वेरिएंट सामने आया है जो साइबर वर्ल्ड में ‘सेक्सटोर्शन कैंपेन’ को अंजाम दे रहा है। दावा किया जा रहा है कि इसके जरिए हैकर को किसी भी कम्प्यूटर का एक्सेस मिल जाता है जो कि गंदी फिल्म देखते वक्त किसी भी शख्स का वीडियो बना लेता है।
 
इसके बाद ईमेल के जरिए गंदी फिल्म देखने वाले पीड़ित को बताया जाता है कि उसकी वीडियो बना ली गई है और उससे भारी भरकम रकम की मांग कर ब्लैकमेल किया जाता है। ईमेल में यूजर को बताया जाता है कि वीडियो में आधी स्क्रीन पर ब्राउजर में देखा जा रही गंदी फिल्म है तो वहीं बाकी आधी स्क्रीन में वेबकैम से रिकॉर्ड किया गया उसका वीडियो। इसके बाद पीड़ित से कहा जाता है कि अगर उसने रकम न चुकाने या किसी तरह की अनेदेखी की तो वीडियो को उनके परिवार के सदस्यों और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जाएगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »