19 Apr 2024, 17:17:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

हवा में अटकी 90 यात्रियों की जान जब कोलकाता से पटना पहुंचा विमान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 8 2019 1:56AM | Updated Date: Apr 8 2019 1:56AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। पटना में शनिवार की रात मौसम खराब हो जाने के बाद मध्य रात्रि में कोलकाता से पटना पहुंचा विमान पटना एयरपोर्ट पर उतर नहीं सका। हालांकि इस दौरान पायलट द्वारा विमान को उतारने के लिये मौसम ठीक होने का इंतजार किया जाता रहा लेकिन देर तक मौसम ठीक न होने के चलते पटना एयरपोर्ट के इर्द-गिर्द हवा में चक्कर लगाने के बाद विमान को वाराणसी उतरने के लिए भेज दिया गया। देर होने के चलते वहीं हवा में चक्कर लगाने के चलते विमान में सवार यात्री भी डर गए। जानकारी के अनुसार स्पाइस जेट एयरलाइंस का विमान एसजी 377 शनिवार को मध्य रात्रि 12 बजे कोलकाता एयरपोर्ट से 90 यात्रियों को लेकर पटना के लिए उड़ान भरा।
 
विमान रात्रि 1:15 बजे पटना हवाई क्षेत्र में पहुंच गया लेकिन वहां मौसम काफी खराब था। उसके बाद विमान को लेकर पायलट हवा में चक्कर लगाता रहा। यात्रियों की मानें तो करीब 8 बार चक्कर लगाने के बाद जब मौसम सही नहीं हुआ और विमान पटना एयरपोर्ट पर उतर नहीं सका तो उसे वाराणसी एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया। जिससे 2:30 बजे यह विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरा। फिर सभी यात्रियों को वाराणसी एयरपोर्ट में मुख्य टर्मिनल भवन में बैठाया गया और नाश्ते का प्रबंध एयरलाइंस द्वारा किया गया। उसके बाद पटना में मौसम ठीक होने की सूचना का इंतजार किया जाता रहा लेकिन सुबह तक जहां पटना का मौसम ठीक नहीं हुआ वहीं डीजीसीए के नियम अनुसार पायलट के विमान उड़ाने का समय भी समाप्त हो गया। फिर एयरलाइंस द्वारा दूसरे पायलट का प्रबंध किया गया। जिससे रविवार को सुबह 10:30 बजे यह विमान वाराणसी से पटना के लिए प्रस्थान किया और 11 बजे पटना पहुंचा। इस दौरान नाराज होकर चार यात्रियों ने अपनी यात्रा कैंसिल कर दी जबकी 86 यात्री उसी विमान से वापस पटना गए।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »