29 Mar 2024, 03:48:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

इमरान जैसा नेता मिलना पाकिस्तान की खुशकिस्मती : बुशरा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 28 2018 7:18PM | Updated Date: Sep 28 2018 7:18PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा इमरान ने अपने पति की तुलना कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना से करते हुए कहा है कि पाकिस्तान के लोग खुशकिस्मत हैं कि उन्हें इमरान जैसा नेता मिला। समाचारपत्र 'डॉन' में शुक्रवार को प्रकाशित साक्षात्कार में श्रीमती बुशरा ने कहा,"कायदे आजम सही मायनों में नेता थे। खान साहब भी नेता हैं और मौजूदा युग में केवल तुर्की के राष्ट्रपति एर्दागन (रीसेप तैय्यप) नेता हैं। बाकी सभी राजनेता हैं।

उन्होंने कहा कि इमरान राजनेता नहीं बल्कि नेता हैं और सादगी की प्रतिमूर्ति हैं। बुशरा ने एक निजी टेलीविजन को यह साक्षात्कार दिया है। उन्होंने कहा,"जब अल्लाह किसी देश की तकदीर बदलना चाहता है तो वह उसे एक राजनेता के बजाय एक नेता देता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दिल में देश का हित सर्वोपरि होना चाहिए। यह पूछे जाने पर कि पीर  (आध्यात्मिक मार्गदर्शक) से लेकर प्रधानमंत्री की पत्नी बनने तक के सफर को लेकर वह कैसा महसूस करती हैं, बशरा ने कहा,"पहले लोग मेरे पास अल्लाह और उनके संदेशवाहक से करीब होने के लिए आते थे और अब वे खान साहब से नजदीकी संबंध बनाने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा, इबादत और दुआ करना अहम है, लेकिन इंसानियत की खिदमत करना अधिक जरूरी है।

ये सब मैंने खान साहब से सीखा है। उन्होंने खान को अपने जीवन में आये भारी बदलाव में मदद करने का श्रेय दिया। उन्होंने कहा लोग कहते हैं कि मैंने उन्हें बदल दिया है, जबकि सच्चाई यह है कि हमने एक-दूसरे को बदल दिया है।" उन्होंने कहा मैंने उन्हें सिखाया कि इबादत आपको अल्लाह के करीब लाती है और उन्होंने मुझे सिखाया कि उनके सृजन से प्यार हमें उनके करीब लाता है।" अपने पति की सरल जीवनशैली की चर्चा करते हुए इमरान ने कहा कि वह कपड़े या भोजन के बारे में विशेष ध्यान नहीं देते हैं।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »