29 Mar 2024, 15:02:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज का शव शुक्रवार को तड़के लाहौर लाया गया। रेडियो पाकिस्तान ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि लाहौर में जती उमरा ,शरीफ मेडिकल सिटी में बेगम कुलसुम का अंतिम संस्कार किया जायेगा। उन्हें सुपुर्दे-खाक करने से पहले वहां शोक सभा रखी जाएगी। बेगम कुलसुम के अंतिम संस्कार के मद्देनजर किसी प्रकार की अप्रिय घटना को टालने के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।

इससे पहले गुरुवार को लंदन के रीजेंट प्लाजा पार्क में भी शोक सभा रखी गई थी। अड़सठ वर्षीय बेगम गले के कैंसर (लिम्फोमा) से पीड़ति थी और इस बीमारी की पुष्टि अगस्त 2017 में हो गई थी। उनका उपचार जून 2017 से  लंदन के हारले स्ट्रीट क्लीनिक में चल रहा था। हालत बिगड़ने पर उन्हें सोमवार की रात जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था , जहां मंगलवार को उनका निधन हो गया। श्री शरीफ , उनकी पुत्री मरयम नवाज और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत) सफदर को बेगम कुलसुम के अंतिम संस्कार में शामिल होने के वास्ते पांच दिनों के  लिए पैरोल पर जेल से रिहा किया गया है। ये तीनों भ्रष्टाचार में मामले में इस समय रावलंपिडी की आदिला जेल में बंद है। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »