19 Apr 2024, 06:43:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

ईरान के सरकारी तंत्र में शामिल 10 से ज्यादा जासूस गिरफ्तार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 30 2018 12:18PM | Updated Date: Aug 30 2018 12:18PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

तहरान। ईरान में अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद पश्चिमी देशों के साथ उत्पन्न तनावों के बीच सुरक्षा बलों ने 10 से ज्यादा ऐसे जासूस पकड़े हैं जो देश के सरकारी तंत्र में शामिल होकर अपने कारनामों को अंजाम दे रहे थे। ईरान की समाचार एजेंसी आईएसएनए के अनुसार खुफिया विभाग के मंत्री महमूद अलवी ने यह जानकारी दी लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि ये जासूस कौन से देश के हैं और उन्हें गिरफ्तार कब किया गया। उन्होंने केवल यह संकेत दिया कि गिरफ्तार किये गये लोगों के पास दोहरी नागरिकता थी।
 
अल्वी ने  लोगों से आग्रह किया कि अगर उन्हें दोहरी नागरिकता वाले किसी व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वे सरकार को तत्काल इसकी सूचना दें। खुफिया मंत्रालय के जासूसी विरोधी इकाई ने सरकार के विभिन्न निकायों से घुल-मिल कर काम कर रहे इन सभी जासूसों की सफलतापूर्वक पहचान कर ली है। ईरान के दिग्गज नेता अयातुल्ला खमैनी के इस बयान के बाद कि ईरान में निर्णय लेने वाली निकायों में पश्चिमी एजेंटों ने घुसपैठ बना रखी है, ईरान में दोहरी नागरिकता वाले लोगों की धरपकड़ तेज हो गयी है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »