29 Mar 2024, 18:27:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

तीन तलाक के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली शायरा बानो होगी बीजेपी में शामिल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 9 2018 10:58AM | Updated Date: Jul 9 2018 10:59AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

देहरादून। तीन तलाक के विरोध में सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ने वाली शायरा बानो जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकती हैं । बानो को उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार ने शनिवार को तीलू रौतेली अवॉर्ड से सम्मानित किया था। इसी मौके पर उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की ओर इशारा किया।
 
शायरा बानो ने कहा, 'हमारी सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) को लेकर गंभीर है और बहुविवाह के असर को लेकर भी चिंतित है। मुस्लिमों को लेकर बीजेपी सरकार की कोशिशों को देखते हुए मैं कह सकती हूं कि अगर मुझे मौका मिले तो मैं बीजेपी में जरूर शामिल होना चाहूंगी।'
 
तीन तलाक के खिलाफ शीर्ष अदालत में याचिका दाखिल करने वाली शायरा बानो ने कहा कि वह आगे भी महिलाओं के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ती रहेंगी। बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर पार्टी सूत्रों ने कहा कि शायरा अपने आप में अंतर्राष्ट्रीय पटल पर एक परिचित नाम है। उनके पार्टी से जुड़ने से मुस्लिम महिलाओं का बीजेपी की तरफ रुझान बढ़ेगा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट से भी इस मसले पर उनकी मुलाकात हुई है।
 
उत्तराखंड की हैं शायरा
उत्तराखंड की रहने वाली शायरा बानो को उनके पति रिजवान अहमद ने तलाक, तलाक, तलाक बोलकर तलाक दे दिया था। इसके बाद बानो ने तीन बार तलाक कहने की रीति को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। शायरा की चुनौती पर पिछले साल 12 मई से 18 मई के बीच सुनवाई हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने बाद में फैसला सुनाते हुए तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया था। तीन तलाक को अपराध बनाने के लिए मोदी सरकार ने बिल तैयार किया है। मोदी सरकार तीन तलाक बिल को मानसून सत्र में पास कराने की कोशिश करेगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »