19 Apr 2024, 18:43:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

फिलीपींस में ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई छेड़ने वाले मेयर की हत्या

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 3 2018 11:13AM | Updated Date: Jul 3 2018 11:14AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मनीला। फिलीपींस के बतांगास प्रांत में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लड़ाई छेड़ने वाले और संदिग्ध तस्करों की सड़कों पर परेड कराने वाले मेयर एंटोनियो कैंडो हलीली की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने बताया कि राजधानी मनीला के दक्षिण पश्चिम में बतांगास प्रांत के तानाउआन शहर में साप्ताहिक ध्वजारोहण समारोह में राष्ट्रगान गाने के दौरान हमलावर ने उनके सीने में एक गोली मारी। समारोह के दौरान हलीली के पास खड़े उप मेयर जोहाना विल्लामोर ने कहा, 'हम सदमे में हैं, हम दुखी हैं।' इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कथित तौर पर राष्ट्रगान के दौरान गोली मारे जाने की घटना नजर आ रही है।
 
गोली की आवाज के तुरंत बाद चीख-पुकार और भगदड़ मचती नजर आ रही है हालांकि इस वीडियो की तत्काल पुष्टि नहीं की जा सकी है। पुलिस ने बताया कि राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते द्वारा दो वर्ष पहले मादक पदार्थों के खिलाफ व्यापक अभियान शुरु किये जाने के बाद से अब तक 4200 संदिग्ध तस्कर मारे जा चुके हैं। राष्ट्रपति ने तस्करों के खिलाफ किसी भी हद तक जाकर अभियान चलाने का आदेश दिया था जिसकी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूहों ने कड़ी निंदा की थी। एक जांचकर्ता ने बताया कि हमले में उच्च क्षमता की राइफल का इस्तेमाल किया गया। दुतेर्ते के प्रवक्ता हैरी रोक्यू ने हलीली के लिए न्याय की मांग की और उन्हें अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ने वाला बताया।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »