28 Mar 2024, 18:46:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

जानिए यूरोप में जहरीले पानी की कहानी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 21 2018 1:51PM | Updated Date: Mar 21 2018 1:51PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बॉन। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यूरोप में पेयजल को लेकर एक चौकाने वाली रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक यूरोप में लाखों लोग दूषित पानी पीते हैं। डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के अनुसार अपर्याप्त स्वच्छता और दूषित पानी के कारण रोजाना 14 लोगों की हैजे के कारण मौत हो जाती है। 
डब्ल्यूएचओ ने बताया कि यूरोप के विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के घरों में पीने का स्वच्छ एवं सुरक्षित पानी उपलब्ध नहीं है। यूरोप में पांच करोड़ 70 लाख लोगों के घरों में पाइप के जरिये उपलब्ध होने वाले पानी की सुविधा नहीं है। इसके अलावा दो करोड़ 10 लाख लोगों को अभी तक मूलभूत पेयजल की सुविधा भी नहीं पहुंची है। इसके कारण लोग असुरक्षित कुओं के अलावा झरनों से पानी लेते हैं। इसके अलावा लोग भू-जल का उपभोग भी करते हैं, इन्हें पानी लेने के लिये काफी दूर भी जाना पड़ता है। यूरोप में पेयजल की मूलभूत सुविधा से वंचित तीन चौथाई लोग ग्रामीण इलाकों में रहते हैं। 
उल्लेखनीय है कि डब्ल्यूएचओ ने पेयजल की गुणवत्ता को लेकर स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देश जारी किये हुये हैं। डब्ल्यूएचओ जर्मनी के बॉन शहर में स्थित यूरोपियन सेंटर फॉर इनवारेनमेंट एण्ड हेल्थ के जरिये यूरोपीय देशों में इन दिशा-निर्देशों को पालन कराने का कार्य करती है।  
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »