29 Mar 2024, 01:00:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

कचरा उठाते-उठाते बन गई ‘मिस क्लीनर्स’

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 16 2018 12:13PM | Updated Date: Mar 16 2018 12:13PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मोरक्को। आमतौर पर किसी ब्यूटी कांटेस्ट में शामिल होने वाली युवतियों को प्रेजेंटेबल दिखने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ती है। बालों से लेकर पैर के नाखूनों तक सबकुछ टिप-टॉप होना जरूरी है, लेकिन कांटेस्ट जीतने के लिए सिर्फ खूबसूरत दिखना ही मायने नहीं रखता, आपके हावभाव और कुशलतापूर्वक किए जाने वाले कार्य भी काफी अहमियत रखते हैं। इसे साबित कर दिखाया मोरक्को की सना मातत ने। 25 वर्षीय सना एक सफाईकर्मी हैं, जिन्होंने 'मिस क्लीनर्स' ब्यूटी कांटेस्ट का खिताब जीता।
 
अपने देश की सड़कों की सफाई कर मिलती है अलग ही खुशी
कई लोगों के लिए यह मानना काफी मुश्किल है कि सना सड़कों पर सफाई करती हैं और कचरा उठाती हैं। सना शादीशुदा हैं। वे इतनी फिट हैं कि उन्हें देखकर सहज ही नहीं कहा जा सकता कि वे दो बच्चों की मां भी हैं। सना का कहना है कि मेरा चेहरा एक बेहतर नौकरी दिलाने में मदद कर सकता है, लेकिन फिर भी मुझे अपने काम पर गर्व है और आगे भी अपना काम बदलना नहीं चाहती।
 
मैं एक अच्छे जीवन के लिए ही काम कर रही हूं और अपने देश की सड़कों को साफ रखने में अपना योगदान देकर वह खुश हूं। इस प्रतियोगिता का आयोजन ओजोन एनवायरमेंट एंड सर्विसेज की तरफ से कराया गया था। हालांकि सना को यह खिताब सिर्फ उनकी खूबसूरती की वजह से ही नहीं, बल्कि काम करते समय उनके अनुशासन को देखते हुए भी दिया गया, जो कि प्रतियोगिता की अहम शर्त थी। अपनी इस जीत का श्रेय सना अपनी मां को देती हैं।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »