11 Oct 2024, 23:38:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news

कराची के शॉपिंग मॉल में भीषण आग, 9 लोगों की मौत, 1 घायल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 25 2023 8:22PM | Updated Date: Nov 25 2023 8:22PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पाकिस्तान के कराची में आज यानी शनिवार (25 नवंबर) राशिद मिन्हास रोड पर स्थित आरजे मॉल में आग लगने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है एक 1 घायल हो गए हैं. कराची के स्थानीय अस्पतालों के अधिकारी और पुलिस ने डॉन न्यूज को जानकारी दी कि नौ शव अस्पतालों में लाए गए हैं. आठ शवों को जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर जेपीएमसी में और एक सिविल अस्पताल कराची (सीएचके) में लाया गया. उन्होंने आगे कहा कि एक 18 वर्षीय घायल लड़की को अभी सिविल अस्पताल कराची में भर्ती कराया गया था, जिसकी मौत हो गई.
 
कराची के मुख्यमंत्री को भी इस पूरे घटना को लेकर रिपोर्ट सौंपी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक जिला उपायुक्त अल्ताफ शेख ने कहा कि आग लगने के बाद मॉल से 22 लोगों को बचाया गया और जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर जेपीएमसी में ट्रांसफर कर दिया गया, जिनमें से एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इस पर डीसी ने कहा कि इमारत को चौथी मंजिल तक खाली करा दी गई है, जबकि पांचवीं और छठी मंजिल को खाली करने का काम चल रहा है.
 
शारिया फैसल स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) राजा तारिक महमूद ने डॉन न्यूज को बताया कि, जिस इमारत में आग लगी वो एक बड़ी कमर्शियल इमारत थी. इमारत के अंदर शॉपिंग सेंटर, कॉल सेंटर और सॉफ्टवेयर हाउस थे. फायर एंड रेस्क्यू डिपार्टमेंट के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उन्हें सुबह 6:30 बजे घटना के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने 8 फायर टेंडर, दो स्नोर्कल और दो बाउजर घटनास्थल पर भेजें गए और आग पर काबू पा लिया गया. सिंध महानिरीक्षक (IG) रिफत मुख्तार ने जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इमारत के अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए निर्देश जारी किया था. उन्होंने ये भी आदेश दिया था कि सड़क को साफ किया जाए ताकि फायर ब्रिगेड बिना किसी परेशानी के वहां पहुंच सकें.
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »