29 Mar 2024, 13:50:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

ऑस्ट्रेलिया में बारिश से आग प्रभावित क्षेत्रों में राहत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 17 2020 11:24AM | Updated Date: Jan 17 2020 11:24AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सिडनी। जंगलो में लगी भीषण आग से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया में पिछले 24 घंटों के दौरान हुयी भारी बारिश से शुक्रवार को काफी राहत मिली है और मौसम विभाग ने यहां अभी और भी वर्षा होने की उम्मीद जताई है। मौसम विज्ञान ब्यूरो के  प्रवक्ता अबरार शबरीन ने बताया, ‘‘बारिश से अभी थोड़ी राहत मिली है और न्यू साउथ वेल्स तथा दक्षिणपूर्वी ऑस्ट्रेलिया के आसपास क्षेत्र में मॉनसून गतिविधियों के सक्रिय होने की सम्भावना है।’’ न्यू साउथ वेल्स  ग्रामीण अग्निशमन सेवा विभाग ने बताया कि जंगलों में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए प्रयास जारी है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान आग से प्रभावित हर क्षेत्र में बारिश हुयी है जो बेहद अच्छी खबर है। हम केवल यही उम्मीद करते है कि आने वाले दिनों में बारिश होती रहे।’’

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग को देश के इतिहास की सबसे भयंकर आग माना जा रहा है। इससे अब तक करोड़ों जीव जंतुओं की मौत हो चुकी है और 26 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। आग ने इतना विशाल रूप ले लिया है कि इसकी जद में आ कर सैकड़ों घर भी जल कर खाक हो गए है जिसकी वजह से लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पर पलायन करना पड़ रहा है। माना जा रहा  है इस बरसात से आग पर कुछ हद तक काबू पाया जा सकेगा और  बारिश होने से  मौसम तथा पर्यावरण में भी काफी सुधार आएगा। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »