20 Apr 2024, 11:58:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

रूहानी ने विमान हादसे को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति से की चर्चा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 12 2020 8:59AM | Updated Date: Jan 12 2020 9:12AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कीव। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेनस्की को फोन कर आश्वासन दिलाया है कि यूक्रेन के विमान को गलती से मार गिराने के लिए जिम्मेदार सभी लोगों की जिम्मेदारी तय कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय की प्रेस सेवा ने शनिवार को दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद यह जानकारी दी। जेलेनस्की ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ईरान अपनी गलती मानेगा और आधिकारिक रूप से क्षमा मांगने के बाद इसके लिए जिम्मेदार लोगों को दंड देगा। इसके अलावा पीड़तिों के परिजनों को मुआवजा भी देगा। 

आईआरजीसी ने बयान में कहा,‘‘ अमेरिका के साथ तनाव चरम पर होने के कारण सेना हाई अलर्ट पर थी और जब विमान संवेदनशील सैन्य केन्द्र की ओर मुड़ा तो गलती से इसे  ‘दुश्मन का लक्ष्य’ समझ लिया गया।  इस स्थिति में गैरइरादतन विमान को गिरा दिया गया। ’’ सेना ने इस हादसे के लिए माफी मांगते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की गलती नहीं हो इसके लिए तकनीक को और समृद्ध किया जायेगा।

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने इस हादसे के लिए माफी मांगते हुए ट्वीट किया,‘‘अमेरिकी दुस्साहस’ के कारण यह आपदा हुई। हमें बहुत पछतावा है और हम अपने लोगों और इस हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों से  माफी मांगते हैं।’’ कनाडा ने गुरुवार को कहा था कि उसके पास मौजूद खुफिया रिपोर्ट से पता चलता है कि विमान को ईरान ने ही मार गिराया है। इसके अलावा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण संभवत: ईरान के जमीन से अनजाने में दागी गयी मिसाइल को बताया था। ईरान ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया था। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »