20 Apr 2024, 18:08:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

इराक में 50 प्रदर्शनकारियों की मौत, 600 घायल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 30 2019 1:26AM | Updated Date: Nov 30 2019 1:26AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद और अन्य हिस्सों में जारी विरोध प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षाबलों की गोली लगने से कम से कम 50 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और 600 से अधिक घायल हो गये। अलसुमारिया प्रसारणकर्ता की शुक्रवार की रिपोर्ट में प्रांतीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के प्रवक्ता सालेम नियाम के हवाले से बताया गया कि गुरुवार को ईरानी वाणिज्य दूतावास में आग लगाने वाले प्रदर्शकारियों के साथ सुरक्षा बलों की झड़प में नजफ शहर में 16 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई तथा 500 से अधिक अन्य घायल हैं।
 
नासीरियाह शहर में सुरक्षा बलों की गोली लगने से 25 से अधिक प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। इससे पहले मीडिया रिपोर्टां के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी बगदाद और अन्य हिस्सों में जारी विरोध प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षाबलों की गोली लगने से कम से कम 45 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और 152 अन्य घायल हो गये। रिपोर्ट में स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प वाले क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस बीच सरकार ने कहा है कि वह हिंसक रैलियों से निपटने के लिए सैन्य नेतृत्व वाले समूहों की तैनाती कर रही है।
 
गत बुधवार को दक्षिणी इराक में हालात चिंताजनक रहे और प्रशासन को नजफ प्रांत में कर्फ्यू लगाना पड़ा जहां प्रदर्शनकारियों ने इरान उच्चायोग की इमारत में आग लगा दी। प्रांत के गर्वनर के मुताबित नजाफ में हिंसा में 47 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। ईरान और इराक ने उच्चायोग की इमारत पर हमले की निंदा की है। गौरतलब है कि भ्रष्टाचार, रोजगार सहित अन्य मांगों को लेकर गत अक्टूबर से इराक में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं जिसमें अब तक 350 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 15000 अन्य घायल हुए हैं। इराक में ईरान की राजनैतिक दखलंदाजी के विरोध में बुधवार को प्रदर्शनाकरियों ने ईरानी वाणिज्य दूतावास पर आग लगा दी थी। इसके बाद इराक के प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल महदी ने सभी इलाकों में सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करने का आदेश दिया था।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »