26 Apr 2024, 03:20:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

अमेरिकी सिनेट समिति ने डीएनसी-यूक्रेन मिलीभगत की जांच तेज की

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 23 2019 4:43PM | Updated Date: Nov 23 2019 4:43PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वाशिंटन। अमेरिकी सिनेट की दो सदस्यीय समिति डेमोक्रेटिक नेशनल समिति (डीएनसी) के सलाहकार एंड्रयू चालुपा के वर्ष 2016 में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार को कमजोर करने के लिए यूक्रेन के अधिकारियों के साथ मिलीभगत की जांच तेज कर दी है। सिनेट वित्त समिति के चेयरमैन चुक ग्रासले और होमलैंड सुरक्षा के चेयरमैन रॉन जॉनसन ने शुक्रवार को एक पत्र में कहा, ‘‘न्याय विभाग (डीओजे) और एफबीआई के पास उनके खिलाफ दस्तावेज हैं जो चालुपा और डीएनसी के 2016 के चुनाव के दौरान ट्रम्प अभियान को कमजोर करने के लिए विदेशी सरकारी स्रोतों का उपयोग करने के हमारी समितियों की जांच से संबंधित है।
 
ग्रासले और जॉनसन ने कहा कि चालुपा ने कथित तौर पर ट्रम्प के चुनावी अभियान और रूस के बीच कथित संबंधों को उजागर करने के उद्देश्य से यूक्रेन के अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी। सिनेटर ने एबीआई से चालुपा के सभी साक्षात्कार को नौ दिसंबर तक सौंपने के लिए कहा है। गत गुरुवार को अमेरिकी न्याय विभाग के महानिरीक्षक माइकल होरोविट्ज ने घोषणा की थी कि वह ट्रम्प और रूस की जांच पर एक रिपोर्ट अगले महीने जारी करेंगे। 
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »