20 Apr 2024, 03:24:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

बगदादी की पत्नी तुर्की सेना के कब्जे में है : एर्दोगन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 7 2019 2:42AM | Updated Date: Nov 7 2019 2:45AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अंकारा। तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तायिप एर्दोगन ने बुधवार को कहा कि इस्लामिक स्टेट आंतकवादी समूह के आतंकवादी अबु बकर बगदादी की पत्नी तुर्की सेना के कब्जे में है। तुर्की राष्ट्रपति के प्रशासन के संचार निदेशक फहरेट्टिन अल्टुन ने मंगलवार को बगदादी की बहन रसमिया अवाद को हिरासत में लेने की पुष्टि की।  एर्दोग्न ने कहा,‘‘बगदादी ने एक सुरंग के अंदर आत्महत्या कर ली। हमने उसकी पत्नी को सीरिया से हिरासत में लिया लेकिन हमने इस खबर पर कोई शोर नहीं किया। मैं पहली बार आज इसकी घोषणा कर रहा हूं। हमने बगदादी की बहन और उसके पति को भी पकड़ा है।’’  

उल्लेखनीय है कि गत 27 अक्टूबर को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि खुफिया आतंकवादी बगदादी को सीरिया में एक सैन्य अभियान के दौरान अमेरिकी सेना ने मार गिराया है। लेकिन इसके बाद रुस रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने कहा था कि रुस के पास अमेरिका द्वारा किसी भी सैन्य अभियान की विश्वनीय सूचना नहीं है। आईएस ने हालांकि बगदादी की मौत की पुष्टि की है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »