29 Mar 2024, 02:49:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

हर्षवर्धन ने सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री को भेंट की अपनी पुस्तक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 20 2019 12:11AM | Updated Date: Oct 20 2019 12:11AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री गनकिमयोंग को पोलियो पर लिखी अपनी पुस्तक भेंट की। डॉ हर्षवर्धन ने आज ट्वीट करके कहा,‘‘ मैंने अपनी पुस्तक ‘द टेल आॅफ टू ड्रॉप’ सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री गनकिमयोंग को भेंट की जिसमें लिखा है कि मैंने अपने लोगों के साथ मिलकर पोलियो के खिलाफ किस तरह से लड़ाई लड़ी और अंतत: उस पर विजयी पाई।’’उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा,‘‘ हमने जी-20 के प्रतिनिधि मंडल के साथ सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की और उनसे भारत में स्वास्थ्यवर्धक भोजन को लेकर चलाये जा रहे नवीनत अभियान - ‘ईट राइट इंडिया’के बारे में चर्चा की।
 
इस अभियान का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थों के बारे में जागरुक करना है।’’  केन्द्र ने ईट राइट इंडिया (सही खाओ इंडिया) आंदोलन को मजबूत करने के लिए खाद्य सुरक्षा मित्र (एफएसएम) योजना शुरू की जिसका उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हाल में किया। जापान के ओकायमा में  आज से जी- 20 देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक शुरु हो रही है। बैठक से इतर डॉÞ हर्षर्वधन ने सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करके उन्हें अपनी पुस्तक भेंट की।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »