19 Apr 2024, 15:24:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

तुर्की के साथ पाकिस्तान ने निभाई अपनी दोस्ती, सीरिया में तुर्की हमलों का किया समर्थन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 13 2019 12:54AM | Updated Date: Oct 13 2019 12:55AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जयपुर। पाकिस्तान ने तुर्की के साथ अपनी दोस्ती आखिरकार आज निभाई दी है। जिसके कारण अब पाकिस्‍तान का असल चेहरा दुनिया के सामने भी आना शुरू हो गया है। पाकिस्तान ने सीरिया में तुर्की सेना के द्वारा कुर्दिश लड़ाकों के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन किया है। इससे पहले तुर्की ने भी कश्मीर मसले पर पाकिस्तान का साथ दिया था। जिसके बाद अब पाकिस्‍तान का तुर्की के प्रति समर्थन ऐसे समय पर सामने आया है जब तुर्की के राष्‍ट्रपति रसेप तैयब एर्दोगान इस महीने के अंत में पाकिस्तान का दौरा करने वाले है। इससे पहले तुर्की राष्ट्रपति तैय्यब एर्दोगान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की नसीहत को दरकिनार करते हुए कहा है कि वह सीरिया के कथित कुर्द लड़ाकों के खिलाफ सैन्‍य कार्रवाई को जारी रखने वाले है।

अमेरिकी राष्ट्र्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने तुकी को धमकी भरे शब्दो में कहा था कि अगर तुर्की ने सीरिया में कुर्द लडाको के खिलाफ अनुचित कदम उठाया तो, अमेरिका अंकारा की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देगा। दूसरी तरफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से हाल ही में एक जारी बयान कहा गया है कि,पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने तुर्की केक राष्ट्रपति तैय्यब एर्दोगान को फोन करके सीरिया में तुर्की के सैन्‍य बलों की कार्रवाई का समर्थन किया। पीएम इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्‍तान आतंकवाद के मसले पर तुर्की की चिंताओं को बखूबी समझता है और पाकिस्तान पूरी तरह से उन खतरों और चुनौतियों से वाकिफ है जिसकी वजह से आतंकवाद के कारण तुर्की के 40 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »