28 Mar 2024, 19:02:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

यूएई के विदेश मंत्री तीन दिवसीय यात्रा भारत आएंगे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 7 2019 3:56PM | Updated Date: Jul 7 2019 3:57PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान भारत की तीन दिन की यात्रा पर रविवार की शाम को यहां पहुंच रहे हैं। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार यूएई के विदेश मंत्री सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस बैठक दोनों देश अपनी समग्र रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए सहयोग के नये क्षेत्रों को तलाश करेंगे।
 
शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान मंगलवार को एक बिजनेस राउंड टेबल एवं भारतीय कारोबारी समूहों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। उसके बाद उनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट होगी और तत्पश्चात वह स्वदेश प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने अगस्त 2015 में यूएई की यात्रा की थी और उस समय दोनों देशों ने अपने रिश्तों को समग्र रणनीतिक साझेदारी के स्तर पर लाने का फैसला किया था।
 
(मोदी फरवरी 2018 में यूएई गये थे। आबूधाबी के युवराज मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान फरवरी 2016 में नयी दिल्ली आये थे और वह जनवरी 2017 में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। यूएई भारत का तीसरा बड़ा व्यापारिक साझेदार और चौथा सबसे बड़ा तेल निर्यायक है। यूएई में भारतीय समुदाय के करीब 33 लाख लोग रहते हैं। यूएई भारत के रणनीतिक आरक्षित पेट्रोलियम भंडार कार्यक्रम में भागीदार हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »