28 Mar 2024, 23:14:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

इजराइल के प्रधानमंत्री नेतनयाहू की पत्नी को सरकारी धन दुरुपयोग करने के मामले में दोषी करार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 17 2019 12:55AM | Updated Date: Jun 17 2019 12:55AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इजराइल। इजराइल की एक अदालत ने रविवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू की पत्नी को भोजन के लिए आवंटित सरकारी धन का गलत तरह से इस्तेमाल करने के मामले में दोषी ठहराया है। इस मामले में नेतनयाहू की पत्नी ने प्ली बार्गेन के तहत आरोप कम करने पर खुद अपने दोष को स्वीकार किया है। सारा नेतनयाहू को एक अन्य शख्स की गलती को भुनाने का दोषी ठहराया गया है और जुर्माना भरने का आदेश दिया गया है। यरूशलम मजिस्ट्रेट अदालत में जस्टिस एविटल चेन ने दोष कबूल करने के ऐवज में आरोप कम करने को मंजूरी प्रदान की।

सारा नेतनयाहू पर 10 हजार शेकेल (2800 डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है और राज्य के कोष में 45 हजार शेकेल की भरपाई करने का आदेश भी उन्हें दिया गया है। 60 वर्षीय सारा की उनके पति के कार्यकाल के दौरान उनके कामकाज में बड़ी भूमिका रही है। जून 2018 में शुरू में उन पर सरकारी आवास पर रसोइया होने के बावजूद बाहर से खाना खरीदने के मामले में धोखाधड़ी और विश्वासघात का आरोप लगा था। ताजा समझौते में उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप हटा लिये गये।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »