29 Mar 2024, 11:53:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग लाए जाने की डेमोक्रेटिक सांसदों की मांग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 23 2019 12:10AM | Updated Date: May 23 2019 12:10AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वाशिंगटन। अमेरिका के विपक्षी  डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग लाए जाने की मांग की है। बीबीसी   की बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय के पूर्व अधिवक्ता को समन जारी किए जाने के बावजूद उनके कांग्रेस के समक्ष   उपस्थित न होने के बाद डेमोक्रेटिक सांसदों ने यह निर्णय लिया। इस बीच सदन की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने महाभियोग की मांग के मुद्दे पर चर्चा के लिए आज ही एक बैठक बुलाई है। ट्रम्प  प्रशासन का कहना है कि रूस की मिलीभगत और इंसाफ में बाधा के  आरोपों को  लेकर विशेष वकील राबर्ट मुलेर की रिपोर्ट में राष्ट्रपति को क्लीन चीट मिल गयी और अब इससे संबंधित प्रश्न खड़े करने का कोई मतलब नहीं है। ट्रम्प ने  ट्वीट करके कहा है कि राबर्ट मुलेर की टीम की रिपोर्ट के अध्ययन और डेमोक्रेटिक सांसदों के आरोपों की कोई भी जांच कर सकता है।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »