29 Mar 2024, 19:03:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

पाकिस्तान : ‘दाता दरबार’ हमले का साजिशकर्ता गिरफ्तार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 21 2019 1:53PM | Updated Date: May 21 2019 1:54PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लाहौर। पाकिस्तान में लाहौर स्थित एशिया के सबसे बड़े सूफी दरगाहों में से एक ‘दाता दरबार’ के बाहर हुए विस्फोट के साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने विस्फोट के साजिशकर्ता चारसद्दा इलाके के शबकदर निवासी मोहसिन खान, पुत्र बेहराम खान को गिरफ्तार किया है। मोहसिन ने पूछताछ में बताया कि मोहमंद जिला निवासी तैयबुल्ला उर्फ राकी छह मई को तोरखाम के रास्ते पाकिस्तान में घुसे आत्मघाती हमलवार सदीकुल्ला मोहमंद को आठ मई को लाहौर लेकर गया था।
 
सदीकुल्ला ने दाता दरबार के बाहर आत्मघाती हमले को अंजाम दिया था जिसमें पांच पुलिसकर्मियों समेत 12 लोग मारे गये थे। मोहसिन ने बताया कि वह, हमले का हैंडलर और आत्मघाती हमलावर हमले से पहले भाटी गेट इलाके में एक मकान में रुका था। अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों के तार तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान से अलग हुए संगठन हिजबुल अहरार से जुड़े हुए हैं।
 
हिजबुल अहरार ने हमले की जिम्मेदारी भी ली है। पूछताछ में पता चला कि मोहसिन कुछ वर्ष पहले सऊदी अरब गया था और तैयब ने वहीं मोहसिन के दिमाग में जेहाद की बात डाली थी। गिरफ्तारी के समय मोहसिन के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। गौरतलब है कि पाकिस्तान के लाहौर में गत आठ मई को दाता दरबार के बाहर विस्फोट में पांच पुलिसकर्मियों सहित 12 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गये थे।
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »