20 Apr 2024, 08:55:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

हिंदू विरोधी टिप्पणियों के लिए पाकिस्तानी मंत्री ने मांगी माफी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 5 2019 4:25PM | Updated Date: Mar 5 2019 4:25PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के सूचना एवं संस्कृति मंत्री फैयाजुल हसन चौहान ने हिंदू विरोधी आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए चौतरफा आलोचना झेलने के बाद माफी मांग ली है। चौहान ने मंगलवार को कहा, ‘‘मैं भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय सशस्त्र बल और वहां की मीडिया को संबोधित कर रहा था, पाकिस्तान के  हिंदू समुदाय को नहीं। अगर मेरी किसी टिप्पणी से पाकिस्तान के  हिंदू  समुदाय को दुख पहुंचा है तो मैं माफी मांगता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने मुल्क की ओर गंदी नजर से देखने वाले हर शख्स को मुंहतोड़ जवाब दूंगा। मेरे खून की हर बूंद मेरे मुल्क के लिए है।’’ 
 
चौहान ने 24 फरवरी को एक जनसभा में  हिंदू  विरोधी टिप्पणियां की थी। इन टिप्पणियों के लिए उन्हें मानवाधिकार मंत्री शिरीन माजरी, वित्त मंत्री असद उमर, प्रधानमंत्री के विशेष सहायक नईमुल हक, सत्तारूढ़ दल पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) समेत कई दलों और नेताओं की कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही थी। यही नहीं माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी उनके खिलाफ ‘हैशटैगसैकफैयाजचौहान’ से अभियान चलाया गया। 
 
सुश्री माजरी ने कहा, ‘‘मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं। किसी को भी किसी के मजहब पर हमला करने का अधिकार नहीं है। हमारे हिंदू नागरिकों ने मुल्क के लिए कुर्बानी दी है। हमारे प्रधानमंत्री हमेशा सहिष्णुता और सम्मान का संदेश देते हैं तथा हम धर्मांधता और धार्मिक द्वेष को बढ़ावा नहीं दे सकते।’’          
 
उमर ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के हिंदू देश के ताने-बाने का उतना ही अहम हिस्सा हैं जितना मैं। याद रखिये कि पाकिस्तान का झंडा केवल हरा नहीं है, यह सफेद रंग के बिना पूरा नहीं हो सकता जो अल्पसंख्यकों का रंग है।’’ प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक हक ने ट्वीट किया, ‘‘यह बकवास बर्दाश्त नहीं की जायेगी। फैयाज चौहान  द्वारा हिन्दू समुदाय का अनादर और अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।  पीटीआई सरकार अपने किसी वरिष्ठ सदस्य अथवा किसी की भी अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेगी। मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’’ 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »