19 Apr 2024, 18:49:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

इमरान खान की पार्टी ने किया ट्वीट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 22 2019 12:15AM | Updated Date: Feb 22 2019 12:16AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्‍लामाबाद। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने ट्वीट करके कहा,‘‘पाकिस्तान सेना को भारत की ओर से किसी भी आक्रामकता या दुस्साहस के लिए ‘निर्णायक और व्यापक रूप से’ जवाब देने का निर्देश दिया गया है।’’ एनएससी ने आंतरिक और सुरक्षा संस्थानों को जमीन कार्रवाई में तेजी लाने का भी निर्देश जारी किया।इमरान खान ने बैठक के दौरान भू-रणनीतिक और राष्ट्रीय सुरक्षा पर्यावरण के साथ-साथ पुलवामा की घटना के बाद उत्पन्न स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया।
 
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 से अधिक जवानों के शहीद होने के बाद से पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। पाकिस्तान के ताजा कदम के बाद उसके खिलाफ गुस्से में कमी लाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। एनएससी की राय में पाकिस्तान का पुलवामा घटना में किसी प्रकार की संलिप्तता नहीं थी। बैठक में कहा गया कि पाकिस्तान ने पूरी गंभीरता से घटना (पुलवामा) की जांच में सहयोग तथा साथ ही आतंकवाद और अन्य विवादित मसलों पर बातचीत की भी पेशकश की है। सत्तारूढ़ पीटीआई ने कहा,‘‘हम उम्मीद करते हैं कि भारत प्रस्तावों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त करेगा। जांच के आधार पर या किसी भी ठोस सबूत के आधार पर, पाकिस्तान की जमीन का उपयोग करते पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।’’
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »