29 Mar 2024, 04:20:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

फेल हुई चीन की टू-चाइल्ड पॉलिसी - नवजातों की संख्या में भारी कमी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 3 2019 11:30AM | Updated Date: Jan 3 2019 11:30AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बीजिंग। चीन की टू-चाइल्ड पॉलिसी फेल हो गई है। नए आंकड़ों के मुताबिक, चीन में जन्म दर में जारी लगातार गिरावट को सुधारने में टू चाइल्ड पॉलिसी कोई असर डालने में नाकामयाब रही है। बुधवार को आई एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल चीन में नवजात शिशुओं की संख्या में 20 लाख की गिरावट हुई थी और इस साल भी यह सिलसिला बरकरार है। चीन ने 2016 में अपनी दशकों पुरानी एक बच्चा पैदा करने की नीति को खत्म कर दिया था और कपल्स को दो बच्चे पैदा करने की इजाजत दी थी। चीन में उम्रदराज लोगों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है जबकि युवाओं की संख्या में कमी हो रही है।
 
2016 के आखिर में चीन में 60 या इससे ज्यादा आयुवर्ग वाले करीब 23 करोड़ 80 लाख से ज्यादा था। अगस्त, 2017 में चीन की मिनिस्ट्री ऑफ सिविल अफेयर्स ने कहा था कि यह देश की कुल जनसंख्या का 16.7 प्रतिशत था। बुधवार को सरकारी पब्लिकेशन ग्लोबल टाइम्स ने एक रिपोर्ट जारी की। 
 
पिछले साल की तुलना में 15 प्रतिशत की कमी
अखबार को एक जनसांख्यिकीविद् और चीन की पॉपुलेशन पॉलिसी के प्रभाव पर किताब के लेखक ही याफू ने बताया, हालांकि, नवजातों के राष्ट्रीय आंकड़ों को सार्वजनिक नहीं किया गया है। स्थानीय हेल्थ डिपार्टमेंट्स द्वारा जारी किए गए डेटा से खुलासा होता है कि 2018 में पिछले साल की तुलना में नवजातों की संख्या में कम से कम 15 प्रतिशत की कमी आई। उन्होंने आगे कहा, 2017 में नवजातों की संख्या 1 करोड़ 72 लाख से ज्यादा थी। मौजूदा आंकड़ों को देखें तो, देश में जन्म-दर में 20 लाख से ज्यादा तक गिरावट हो सकती है।
 
जन्मदर में बढोत्तरी उम्मीदों के मुताबिक नहीं
विस्कॉन्सिन-मेडिसन यूनिवर्सिटी के एक रिसर्च फेलो यी फ्यूक्सियन और पीकिंग यूनिवर्सिटी में नेशनल सेंटर फॉर इकनॉमिक रिसर्च के डायरेक्टर सू जियान ने भी ग्लोबल टाइम्स को बताया कि जन्मदर में बढोत्तरी हेल्थ अथॉरिटी की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही। चीन द्वारा दो बच्चे पैदा करने की नीति लागू करने के बाद, देश की हेल्थ अथॉरिटी का अनुमान था कि 2017 और 2018 में जन्मदर में क्रमश: 1.97 और 2.09 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »