29 Mar 2024, 11:19:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

मेक्सिको में हेलिकॉप्टर दुर्घटना की जांच करेंगे अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 26 2018 4:13PM | Updated Date: Dec 26 2018 4:17PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हेलिकॉप्टर दुर्घटना में दो प्रमुख राजनेताओं की मौत की जांच में शामिल होने के लिए अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की एक टीम आमंत्रित की है। मेक्सिको सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस हेलिकॉप्टर दुर्घटना में दो राजनेताओं समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई है।

मेक्सिको के प्यूब्ला राज्य की गवर्नर मार्था एरिका एलोन्सो की सोमवार को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी। मेक्सिको के टेलीविसा चैनल पर मंगलवार को प्रसारित खबर के मुताबिक, गवर्नर अपने पति और पूर्व गवर्नर राफेल मोरेनो वेले रोसास के साथ एक अगस्ता ए-109 हेलिकॉप्टर में सवार थीं। रोसास की भी इस दुर्घटना में मौत हो गई  

वह 2011 से 2017 तक प्यूब्ला के गवर्नर थे। यह हेलिकॉप्टर दंपति और अन्य लोगों को राजधानी मेक्सिको सिटी लेकर जा रहा था।मेक्सिको के उप परिवहन मंत्री कार्लोस मोरान ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इटली की हेलिकॉप्टर निर्माता कंपनी अगस्ता और इंजन का निर्माण करने वाली कंपनी प्रेट एण्ड व्हाइटी के प्रतिनिधि पहले से ही दुर्घटनास्थल पर राष्ट्रीय नागर विमानन एजेंसी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

मेक्सिको ने इस मामले में अमेरिका के राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड से मदद मांगी है। मोरन के मुताबिक हेलिकॉप्टर बेहतर स्थिति में था और उसके दस्तावेज पूरे थे। इस हादसे को लेकर विपक्षी दल भी शक के घेरे में हैं। एलोन्सो और उनके पति नेशनल एक्शन पार्टी (पीएएन) के प्रमुख सदस्य हैं। 

 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »